जुलाई-सितंबर तिमाही में नेस्ले का शुद्ध लाभ 8.25 प्रतिशत बढ़कर 668 करोड़ रुपये पर

Nestle
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 20.55 प्रतिशत बढ़कर 3,715.40 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,081.99 करोड़ रुपये रहा था।

दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 8.25 प्रतिशत बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये हो गया। नेस्ले इंडिया ने बुधवार को बीती तिमाही के आंकड़ों की जानकारी बीएसई को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 617.37 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-दिसंबर के कारोबारी वर्ष का अनुसरण करने वाली इस कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 18.24 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,882.57 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: बीईएल का हाइड्रोजन सेल बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ करार

जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 20.55 प्रतिशत बढ़कर 3,715.40 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,081.99 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की घरेलू बिक्री 4,361.15 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले के 3,687.37 करोड़ रुपये की तुलना में 18.27 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान इसका निर्यात 15.68 प्रतिशत बढ़कर 205.45 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 177.60 करोड़ रुपये रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़