सिडनी की Pitch पर ICC ने लगाया 'सबसे खराब पिच' का ठप्पा, यहीं WTC Final की रेस से बाहर हुआ था भारत

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 8 2025 3:04PM

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पर्थ टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह कोई भी टेस्ट नहीं जीत सका। सिडनी टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच साबित हुआ जहां भारत के हाथ से खिताब चला गया। इसी टेस्ट की पिच को अब आईसीसी ने बाकी पिचों के मुकाबले सबसे खराब का ठप्पा लगाया है।

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई। भारत ने सीरीज में पर्थ टेस्ट जीतकर शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह कोई भी टेस्ट नहीं जीत सका। सिडनी टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच साबित हुआ जहां भारत के हाथ से खिताब चला गया। इसी टेस्ट की पिच को अब आईसीसी ने बाकी पिचों के मुकाबले सबसे खराब का ठप्पा लगाया है। 

सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। भारत के पास मौका था कि वह सिडनी टेस्ट जीतकर 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सिडनी टेस्ट महज तीन दिन में ही खत्म हो गया। पिच पर आमतौर पर स्पिनर्स को मदद मिलती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब इस सीरीज की सभी पिचों को रेटिंग दी गई है। पांचों टेस्ट में सबसे खराब रेटिंग सिडनी को ही गई हैं। 

वहीं आईसीसी ने पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट मैचों के लिए इस्तेमाल की गई पित को अच्छी रेटिंग दी है जबकि सिडनी टेस्ट की पिच को औसतन रेटिंग दी गई। 

साथ ही ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संचालन और शेड्यलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा कि वह रेटिंग से खुश हैं। उन्होंने कहा कि, एससीजी कोशिश कर रहा है कि पिच अलग तरह बिहेव करे। स्पिनर्स को मदद से पहले वह तेज गेदंबाजों को गति और उछाल दे। ये साल इसे प्राप्त करने क लिए सही दिशा में एक कदम था जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को एक रोमांचक अंत दिया और 2025-26 में एशेज गर्मियों के लिए अच्छा संकेत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़