बीईएल का हाइड्रोजन सेल बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ करार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 19 2022 11:32AM
समझौते के तहत भारतीय बाजार में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की जरूरतों को पूरा करने के अलावा आपसी सहमति वाले विदेशी बाजारों में हाइड्रोजन सेल का निर्यात भी किया जाएगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने हाइड्रोजन ईंधन सेल के उत्पादन के लिए अमेरिकी कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक वेहिकल (टीईवी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। बीईएल ने एक बयान में इस एमओयू की जानकारी देते हुए कहा है कि इस समझौते के साथ प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में तेजी सेंसेक्स 382 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त
इस समझौते के तहत भारतीय बाजार में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की जरूरतों को पूरा करने के अलावा आपसी सहमति वाले विदेशी बाजारों में हाइड्रोजन सेल का निर्यात भी किया जाएगा। बयान के मुताबिक, टीईवी ने भारत में अपना शोध एवं विकास केंद्र खोलने के अलावा विनिर्माण इकाई भी शुरू की है। इसने हाल ही में हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों के खंड में कदम रखा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़