Amazfit की नई स्मार्टवॉच, हार्ट रेट और स्किन टेंप्रेचर की देगी जानाकारी, बैटरी बैकअप है लाजवाब

Amazfit actice 2 smartwatch
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 7 2025 7:31PM

वॉच के सिलिकॉन स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 99 डॉलर है। वहीं इसके लेदर स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 129.99 डॉलर है। कंपनी की नई वॉच कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 44mm का स्टेनलेस स्टील केस, 1.32 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले और 160 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड मिलेंगे। वॉच में कंपनी BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर भी ऑफर कर रही है।

अमेजफिट ने CES 2025 में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की इस नई वॉच का नाम Amazfit Active 2 है। वॉच की एंट्री अभी यूएस में हुई है। वॉच के सिलिकॉन स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 99 डॉलर है। वहीं इसके लेदर स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 129.99 डॉलर है। कंपनी की नई वॉच कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 44mm का स्टेनलेस स्टील केस, 1.32 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले और 160 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड मिलेंगे। वॉच में कंपनी BioTracker 6.0 PPG बायोसेंसर भी ऑफर कर रही है। ये सटीक हार्ट रेट और स्लीक साइकिल ट्रैकिंग ऑफर करता है। साथ ही इस स्मार्टवॉच की बैटरी भी पावरफुल है जो 10 दिन तक चलती है। 

वहीं कपंनी इस वॉच में 466x466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.32 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। वॉच के प्रीमियम वर्जन में सफायर ग्लास और स्टैंडर्ड मॉडल में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है। हार्ट रेट और स्लीप साइकिल मॉनिटरिंग के लिए इसमें Biotracker 6.0 PPG दिया गया है। ये वॉच SpO2 लेवल भी मॉनिटर करती है। इसमें आपको 24 घंटे स्किन टेंप्रेचर की भी जानकारी मिलेगी। 

खास बात ये है कि वॉच हार्ट रेट और SpO2 लेवल में गड़बड़ी होने पर यूजर को रिमाइंडर भी देती है। साथ ही ये यूजर को समय-समय पर स्ट्रेस कम करने वाली ब्रीदिंग एक्सरसाइझ के लिए भी याद दिलाती है। 

अमेजफिट एक्टिव 2 में HYROX Race और स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मोड के साथ 164 प्रीसेड वर्कआउट मोड दिए  गए हैं। वॉच Zepp Coach, Zepp App और Strava, Adidas, Google Fit और ऐपल हेल्थ समेत कई थर्ड पार्टी ऐप को स्पोर्ट करती है। वॉच की वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग 5 ATM की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, BLE, पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और सर्कुलर्ली पोलराइज्ड एंटेना टेक्नोलॉजी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़