G-20 में अध्यक्षता करने जा रहे भारत ने सदस्य देशों केमंत्रियों और बैंक गवर्नरों को अपने एजेंडा की जानकारी दी

Nirmala Sitharaman
प्रतिरूप फोटो
ANI

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक से इतर, इंडोनेशिया की वित्त मंत्री श्री मुलायानी इंद्रावती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘2023 में जी20 का अध्यक्ष भारत होगा, वित्तीय जिम्मेदारी भी उसके पास होगी।

अगले वर्ष जी20 समूह की अध्यक्षता करने जा रहे भारत ने बृहस्पतिवार को समूह के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों को अध्यक्षता के दौरान अपने एजेंडा के बारे में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक से इतर, इंडोनेशिया की वित्त मंत्री श्री मुलायानी इंद्रावती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘2023 में जी20 का अध्यक्ष भारत होगा, वित्तीय जिम्मेदारी भी उसके पास होगी।

इसे भी पढ़ें: अपनी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा भारत : हरदीप सिंह पुरी

समूह की अध्यक्षता के दौरान भारत के मुख्य प्राथमिकता वाले जो प्रस्तावित एजेंडा हैं उनके बारे में मंत्रियों और गवर्नरों को जानकारी दी गई।’’ जी20 की अध्यक्षता अभी इंडोनेशिया के पास है। बृहस्पतिवार को इंद्रावती ने वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शामिल हुए थे। इस बैठक में और इसके बाद हुई एक और बैठक में सीतारमण ने 2023 के लिए अपने प्रस्तावित एजेंडा की जानकारी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़