सनी देओल और आयुष्मान खुराना की Border 2 की रिलीज डेट आयी सामने, जाने कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Sunny Deol
Instagram
रेनू तिवारी । May 10 2024 6:26PM

90 के दशक की ब्लॉकबस्टर मल्टी-स्टारर फिल्म बॉर्डर अपने दूसरे चैप्टर के साथ सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल सीक्वल में मेजर कुलदीप सिंह चंदूरी का किरदार निभाने के लिए वापस आएंगे।

90 के दशक की ब्लॉकबस्टर मल्टी-स्टारर फिल्म बॉर्डर अपने दूसरे चैप्टर के साथ सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल सीक्वल में मेजर कुलदीप सिंह चंदूरी का किरदार निभाने के लिए वापस आएंगे। यह भी खबर आई थी कि फिल्म में एक अहम रोल के लिए आयुष्मान खुराना को भी लिया गया है। अब इसी पोर्टल की एक और रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि आने वाली वॉर फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: Ananya Panday ने बॉलीवुड में पूरे किए 5 साल, मां भावना पांडे हुईं भावुक, कहा- 'हमें बहुत गौरवान्वित किया'

पिंकविला ने विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया ''बॉर्डर 2 का लक्ष्य शुक्रवार, 23 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने का है - जिससे सोमवार, 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होगी। भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी का जश्न मनाने वाली फिल्म होने के नाते, निर्माताओं को लगता है सनी देओल और आयुष्मान खुराना की फिल्म के आगमन के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर कोई तारीख नहीं हो सकती।''

इसे भी पढ़ें: Jyothi Rai Private Video Leaked | कन्नड़ एक्ट्रेस ज्योति राय का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, गुस्साए फैंस ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बॉर्डर 2 के निर्माता एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जो ओजी फिल्म की विरासत के साथ न्याय करती है। ''बॉर्डर 2 पिछले एक साल से अधिक समय से लेखन चरण में है और टीम ने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की है जो लोगों की उन उम्मीदों पर खरी उतरती है जो बॉर्डर जैसी विशाल सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी से होगी। सूत्र ने बताया, ''सनी देओल और आयुष्मान खुराना इस साल के अंत तक इस यात्रा पर निकलने के लिए बहुत उत्साहित हैं।''

बॉर्डर 2 को 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताते हुए सूत्र ने आगे कहा, ''इस कैनवास की एक फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर प्री-प्रोडक्शन की आवश्यकता होती है और बॉर्डर 2 में दुनिया भर से कुछ शीर्ष प्रतिभाओं को शामिल करने का विचार है। सभी हितधारक इस तथ्य से भलीभांति परिचित हैं कि बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक भावना है और दर्शकों तक एक ईमानदार फिल्म पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। यह भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बनने जा रही है।''

ओजी फिल्म के बारे में जानकारी

1997 में रिलीज़ हुई, जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म 1971 में हुई लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी। इस फिल्म में सनी के अलावा, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, राखी और पूजा भी थे। भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और इसे सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़