सुशांत मौत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को जारी किया समन, गिरफ्तारी होना तय!

रिया
रेनू तिवारी । Sep 6 2020 10:12AM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का एक दल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जांच में शामिल होने का समन देने के लिये रविवार सुबह यहां उनके आवास पर पहुंचा।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का एक दल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जांच में शामिल होने का समन देने के लिये रविवार सुबह यहां उनके आवास पर पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच में शामिल होने का समन देने के लिए एक दल मुख्य आरोपी के घर गया है। वह दल के साथ आ सकती है या फिर अलग से भी आ सकती है।’’ एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है। एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को रिया को समन भेजने का आदेश दिया था. एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी।


इसे भी पढ़ें: NCB का बयान, कहा- सुशांत मामले ने हमें बॉलीवुड में मादक पदार्थों की पैठ होने के संकेत दिये

एनसीबी रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी ने इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था।

शौविक और मिरांडा को हिरासत में भेजा गया

शौविक और मिरांडा को शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंसिस (एनडीपीएस) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत रात में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने अदालत से कहा कि अन्य मामले सामने आये हैं जहां परिहार का शौविक और मिरांडा से संपर्क हुआ था। परिहार को मादक पदार्थों की व्यवस्था करने के मामले में एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सुशांत के लिए गांजा उपलब्ध करवाता था

सैमुअल मिरांडा ने कड़ी पूछताछ में कबूल किया कि वह ड्रग्स उपलब्ध करवाते थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  के सामने सुशांत सिंह राजपूत के घर के प्रबंधक, सैमुअल मिरांडा ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि वह सितंबर 2019 से मार्च 2020 तक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए गांजे-वीड की व्यवस्था करता था। 

शोविक ने क्या खुलासा किया 

एनसीबी ने बताया कि परिहार ने शौविक के साथ अपने संपर्कों के बारे में बताया। एजेंसी ने कहा कि शौविक ने कई नाम बताये हैं जिनके साथ वह ड्रग्स का लेनदेन कर रहा था। अदालत को बताया गया कि शौविक की हिरासत इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एनसीबी को अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ उसका सामना कराना होगा। एजेंसी ने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री और खरीद में शामिल अनेक नेटवर्कों का खुलासा करना होगा। एनसीबी ने कहा, ‘‘शौविक का सामना राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत और रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है क्योंकि आपराधिक षड्यंत्र, उकसाने और अपराध करने के अनेक प्रयासों की विशेष भूमिकाएं शामिल हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़