अरुणाचल प्रदेश: लोहित नदी में बह गए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी

Lohit river
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, मछुआरों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना के जवानों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन अधिकारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के पास लोहित नदी की तेज धारा में बह गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एनएफआर के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुवेन्दु चौधरी रविवार दोपहर को नदी की तेज धारा में बह गए थे और वह तब से ही लापता हैं। उन्होंने बताया कि चौधरी (55) आधिकारिक काम से तिनसुकिया पहुंचे थे। वह रविवार को अपनी पत्नी के साथ आए थे।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, मछुआरों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना के जवानों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन अधिकारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बचाव अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी का पता लगाने के लिए हवाई जहाज की भी मदद ली जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़