अगर मेरे तकिये को काम मिल सकता है तो इससे ज्यादा नेपोटिस्म पर क्या टिप्पणी करूँ: अदा शर्मा
16 साल की उम्र से फिल्मों में कदम रखनेवाली अदा शर्मा भी उन कलाकारों में से हैं जिनका बॉलीवुड में कोई माई-बाप नहीं। हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी अदा से जब चल रहे नेपोटिस्म और बाहरी-भीतरी विवाद के बारे में सवाल किया गया तब उनका जवाब भी काफी दिलचस्प रहा।
बॉलीवुड का सफर हर किसी के लिए इतना आसान नहीं रहा है। जहां लाखों लोग हर वर्ष बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने आते हैं वहीं कई ऐसे भी सितारे हैं जिन्हें बड़ी मशक़्क़तों के बाद कहीं जा कर एक पहचान मिल पाती है। इन्हीं में से एक है फिल्म 1920 से मशहूर हुई अभिनेत्री अदा शर्मा जो इन दिनों एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
16 साल की उम्र से फिल्मों में कदम रखनेवाली अदा शर्मा भी उन कलाकारों में से हैं जिनका बॉलीवुड में कोई माई-बाप नहीं। हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी अदा से जब चल रहे नेपोटिस्म और बाहरी-भीतरी विवाद के बारे में सवाल किया गया तब उनका जवाब भी काफी दिलचस्प रहा।
इसे भी पढ़ें: अब अभिनेता प्रकाश राज ने कसा कंगना पर तंज, ट्वीटर पर तस्वीर साझा कर किया यह सवाल!
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अदा से नेपोटिस्म के बारे में उनके विचार पूछे गए तो उन्होंने कहा "जबसे मैने बॉलीवुड में कदम रखा है, मुझसे यही एक सवाल हर बार पूछा गया है कि नेपोटिस्म के बारे में मेरी क्या राय है? पहले हर कोई मुझे समझाता था कि मन में जो है वो मत कहो तो मैने एक जवाब तय कर लिया था और हर जगह मैं हर किसी को यही जवाब देती थी कि 'यदि आप में हुनर है तो आपको काम जरूर मिलेगा'। लेकिन फिर मैं खुद ही सोच में पड़ जाती थी कि यदि हुनर होते हुए भी काम न मिला तो? यदि कोई मौका ही नहीं देगा तो अपनी प्रतिभा दिखाएंगे कैसे?"
अदा ने आगे बताया "लेकिन मैं इन सबसे हताश नहीं हुयी और न ही मैंने इसे अपने जीवन में कोई मुद्दा बनने दिया। सभी जानते हैं कि नेपोटिस्म है फिर भी मैंने काम करना नहीं छोड़ा क्योंकि मुझे इसमें ख़ुशी मिलती है। मैंने सोचा, क्यों न मैं भी अपने बिल्ली जैसे दिखने वाले तकिये को एक स्टार किड की तरह इंस्टाग्राम पर लांच करूं और देखूं कि क्या होता है?"
इसे भी पढ़ें: अब इस शॉर्ट वीडियो ऐप में धूम मचाने आ रहे है बॉलीवुड रैपर बादशाह
'अदा कि राधा' नाम से इंस्टाग्राम पर मशहूर इस तकिये का बाकायदा एक सिद्ध अकाउंट है जिसके 60 हजार लोअर्ज़ हैं। अदा कहती हैं "मैं अपने तकिये को इंस्टाग्राम पर मिल रही प्रतिक्रिया को देखकर चौंक गयी. मेरा तकिया अब इतना मशहूर हो चुका है कि इसके लिए मुझे अब विज्ञापनों के प्रस्ताव आ रहे हैं। इतना ही नहीं, करीब 3 विज्ञापन तो मुझे इसके साथ मिले हैं और कितने इवेंट्स में तो हमे साथ बुलाया भी जाता है। लोग इसे एयरपोर्ट पर भी पहचानते हैं और मुझसे राधा के बारे में सवाल भी करते हैं।"
इसे भी पढ़ें: फिल्म 'रंगीला' के 25 साल पूरे, रेडियो नशा पर जुटेंगे स्टार कास्ट
अदा ने आगे हँसते हुए कहा कि "मैं अपने माँ बाप तो नहीं बदल सकती लेकिन अगर मेरे तकिये को मेरी वजह से काम मिल रहा है तो इससे ज्यादा नेपोटिस्म को लेकर मैं क्या कहूं?
बता दें कि अदा 'सोल साथी' नाम के एक शॉर्ट फिल्म में जल्द ही दिखेंगी जिसमें उनके साथ टेलीविज़न अभिनेता सेहबान अज़ीम नज़र आएंगे। अदा इन दिनों जंगलों में शूटिंग करने में व्यस्त हैं।
- श्वेता उपाध्याय
अन्य न्यूज़