अब इस शॉर्ट वीडियो ऐप में धूम मचाने आ रहे है बॉलीवुड रैपर बादशाह

Badshah
निधि अविनाश । Sep 16 2020 4:03PM

बॉलिवुड रैपर बादशाह ने भी MX Takatak में शामिल होने का फैसला लिया है।बादशाह ने ऐप के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि इस ऐप के जरिए मैं भारत के हर एक कोने के लोगों से मिल सकूंगा और यह ऐप बातचीत करने की भी अनुमति देगा।

एमएक्स प्लेयर का शॉर्ट फॉर्मेट विडियो ऐप MX Takatak को भारत में लॉन्च किया गया था। इस प्लेफॉर्म के लॉन्च होते ही व्यूस में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। बता दें कि यह शॉर्ट विडियो फॉर्मेट टिकटॉक की तरह ही काम करता है। इसमें आप अपनी शॉर्ट विडियो म्यूजिक के साथ अपलोड कर सकते है। जानकारी के मुताबिक इस ऐप के लॉन्च होने के एक महीने के भीतर 0 से 1 बिलियन + तक बढ़ गया है। इसी को देखते हुए अब बॉलिवुड रैपर बादशाह ने भी MX Takatak  में शामिल होने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री को ICCR की संचालन परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया

बादशाह ने कहा कि म्यूजिक और और वीडियो दो महत्वपूर्ण पहलू हैं जो मैं दर्शकों के लिए एक पेश करता हूं। मेरे और टकाटक ऐप के लिए फैंस हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहे हैं। बादशाह ने ऐप के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि इस ऐप के जरिए मैं भारत के हर एक कोने के लोगों से मिल सकूंगा और यह ऐप बातचीत करने की भी अनुमति देगा। कोरोना महामारी के बीच लोग इस दौरान ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे है और इस वक्त टकाटक ऐप मूझे लोगों तक जुड़ने का मौका देगा। बादशाह टकाटक ऐप से जुड़ने को लेकर काफी उत्सुक भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़