Ragini Khanna Converts to Christianity! | गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने अपनाया ईसाई धर्म? 'ससुराल गेंदा फूल' की अभिनेत्री ने वायरल खबर की बताई सच्चाई

Ragini Khanna
Ragini Khanna Instagram
रेनू तिवारी । May 3 2024 2:34PM

ससुराल गेंदा फूल और भास्कर भारती में अपने किरदार के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना फेक न्यूज का शिकार हो गई हैं। अभिनेत्री ने गलती से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर दी जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है।

ससुराल गेंदा फूल और भास्कर भारती में अपने किरदार के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना फेक न्यूज का शिकार हो गई हैं। अभिनेत्री ने गलती से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर दी जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है। अब रागिनी ने सामने आकर स्पष्ट किया है कि यह पोस्ट फर्जी थी और उन्होंने कोई अन्य धर्म नहीं अपनाया है।

इसे भी पढ़ें: Salman Khan के आवास के बाहर गोलीबारी के आरोपी की मौत, न्यायिक जांच शुरू

दैनिक भास्कर से बात करते हुए रागिनी ने कहा, ''एक एक्टर के तौर पर हमें ज्यादा सावधान रहना होगा, इस घटना से मैंने यही सबक सीखा है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मैं अपने फैन्स के पोस्ट दोबारा पोस्ट कर रही हूं। मेरा मानना है कि मैं आज जो कुछ भी हूं अपने प्रशंसकों की वजह से हूं। उनके पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पेज पर दोबारा पोस्ट करके मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। लेकिन, यह नहीं सोचा था कि यह कोई मुद्दा बन जाएगा। मेरी पहचान पर सवाल उठाए जाएंगे।''

इसे भी पढ़ें: Kubera: धनुष अभिनीत फिल्म से Nagarjuna Akkineni का पहला लुक जारी | तस्वीर देखें

उन्होंने आगे कहा कि ''एक प्रशंसक ने एक फर्जी पोस्ट बनाई (जहां मैं ईसाई धर्म अपनाती दिख रही हूं) और मेरे अकाउंट को टैग कर दिया। फिर उन्होंने मुझसे सहयोग के लिए अनुरोध भेजा। मैंने गलती से स्वीकार कर लिया। कुछ देर बाद उसने वह फर्जी पोस्ट शेयर कर दी, जिसकी वजह से ही मैं अपने धर्म परिवर्तन के बारे में बात कर रही हूं।' वह पूरी तरह फर्जी है। मैंने रिपोर्ट कर दी है। खैर, मेरे लाखों प्रशंसक हैं, उनमें से अगर कोई एक व्यक्ति ऐसी बेवकूफी भरी हरकत करता है, तो मैं अपने पूरे प्रशंसक क्लब को दोष नहीं दे सकती। उन्होंने कहा, ''मेरे प्रशंसक मेरे प्रति बहुत वफादार रहे हैं और मैं भी उनका बहुत सम्मान करती हूं।''

उन्होंने 'इंसानियत' को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए आगे कहा, ''लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मैंने अपना धर्म बदल लिया है। मेरे लिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और ये हमेशा रहेगा।''

इस बीच, पेशेवर मोर्चे पर, रागिनी को आखिरी बार ससुराल गेंदा फूल 2 के दूसरे सीज़न में सुहाना बाजपेयी कश्यप की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स चुन लिए हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्हें अपनी कजिन आरती सिंह की शादी में देखा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़