Ankita Lokhande और Vicky Jain ने फिर की अपने रिश्ते की किरकिरी, कपल काउंसलिंग के मुद्दे पर आपस में भिड़े

Ankita Lokhande
Instagram
एकता । Mar 7 2025 3:43PM

इंदौर की यात्रा के दौरान अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच लड़ाई हुई। दोनों की लड़ाई तब शुरू हुई जब अंकिता अपने चचेरे भाइयों से मिलीं और विक्की को सुझाव दिया कि उन्हें कपल काउंसलिंग की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन विक्की ने काउंसलिंग के लिए जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अंकिता और उनके बीच बहस हो गयी।

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, दोनों एक बार फिर सरेआम लड़ते नजर आए हैं। इससे पहले दोनों बिग बॉस के घर में भी लड़ते नजर आए थे। इस बार अंकिता और उनके पति ने कपल काउंसलिंग के मुद्दे पर बहस की है।

इंदौर की यात्रा के दौरान अंकिता और विक्की के बीच लड़ाई हुई। दोनों की लड़ाई तब शुरू हुई जब अंकिता अपने चचेरे भाइयों से मिलीं और विक्की को सुझाव दिया कि उन्हें कपल काउंसलिंग की कोशिश करनी चाहिए। अभिनेत्री ने अपने पति से कहा, 'बेबी, हमें एक काउंसलर मिल गया है। नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी। वह हमारी कपल काउंसलिंग करेंगी।' लेकिन विक्की ने काउंसलिंग के लिए जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अंकिता और उनके बीच बहस हो गयी।

इसे भी पढ़ें: Maniac गाने को लेकर विवादों में फंसे Yo Yo Honey Singh, अभिनेत्री Neetu Chandra ने उनके खिलाफ दायर की जनहित याचिका

विक्की ने कहा, 'हमारी नहीं, केवल तुम्हें काउंसलिंग की जरूरत है।' फिर अंकिता ने कहा, 'यही समस्या है, विक्की सोचता है कि वह परफेक्ट है। लेकिन ऐसा नहीं है विक्की।' इस पर विक्की ने जवाब दिया, 'परफेक्ट नहीं है, लेकिन मेरा दिमाग सही है।' निराश अंकिता ने आगे तर्क दिया, 'मुझे लगता है कि मेरा दिमाग तुझसे ज्यादा सही है, इसलिए मैं तुम्हें बर्दाश्त कर पा रही हूं।' फिर उसने यह कहते हुए बातचीत बंद करने का फैसला किया, 'झगड़ा हो जाएगा, रहने देते हैं।'

अंकिता और विक्की इन दिनों लाफ्टरशेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में भी दोनों एक-दूसरे से नाराज दिखे। यह सब तब शुरू हुआ जब शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह ने विक्की से पूछा कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है। विक्की की जगह अंकिता ने जवाब देते हुए कहा, 'प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत ही सुंदर होती है, उसमें झगड़ा भी होता है।'

इसे भी पढ़ें: दोस्त की हल्दी समारोह में Katrina Kaif ने थिरकाई कमर, मनमोहक वीडियो खूब बटोर रहा है सुर्खियां

इसके बाद विक्की जैन ने अंकिता के साथ अपने प्यार को लेकर एक टिप्पणी की जिससे अभिनेत्री निराश हो गईं। उन्होंने कहा, 'मुझे कई बार लगता है शायद ये प्यार हुआ नहीं था, ये थोपा गया था।' इसके बाद अंकिता लोखंडे ने सेट से बाहर जाने का नाटक किया और विक्की जैन उनके पीछे चले गए। फिर अंकिता ने कहा, 'तू जा, प्यार थोपा है ना तुझपे। तू कुछ भी बोलता है बेबी। प्यार थोप दिया?'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़