अगर RCB vs PBKS मैच बारिश के कारण हो जाता है रद्द, तो किसे होगा फायदा? जानें प्लेऑफ पर क्या पड़ेगा असर

RCB vs PBKS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 18 2025 9:21PM

अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के 9-9 अंक हो जाएंगे। इससे पॉइंट्स टेबल आरसीबी दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर आ जाएगी। हालांकि, अगर मैच होता है तो दोनों ही टीमों के पास 10 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। अगर मैच का नतीजा निकलता है तो दोनों ही टीम के पास प्लेऑफ के नजदीक पहुंचने का भी मौका होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मैच में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बपी का मुकाबला होने जा रहा है। दोनों ही टीमें प्वाइंट टेबल में 8-8 अंकों के साथ टॉप 4 में मौजूद हैं। फिलहाल बारिश के कारण से टॉस नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर बारिश नहीं थमती है और मैच रद्द हो जाता है तो किस टीम को फायदा मिलेगा?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। बेहतर नेट रन रेट के कारण से आरसीबी प्वाइंट टेबल में पंजाब किंग्स से ऊपर है। फिलहाल पाइंट टेबल में आरसीबी तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर है। 

 

मैच रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?

बारिश के चलते अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के 9-9 अंक हो जाएंगे। इससे पॉइंट्स टेबल आरसीबी दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर आ जाएगी। हालांकि, अगर मैच होता है तो दोनों ही टीमों के पास 10 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। अगर मैच का नतीजा निकलता है तो दोनों ही टीम के पास प्लेऑफ के नजदीक पहुंचने का भी मौका होगा। 

दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली ने 6 मैचों में 5 जीत दर्ज करने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी है, लेकिन उनका रेट रन रेट पंजाब और बेंगलुरु से कम है। ऐसे में आरसीबी या पंजाब में से जो भी टीम जीतेगी वो नेट रन रेट के कारण टॉप पर आ जाएगी। 

पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड करके इतिहास रचा था। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज के मैच में खास नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 1030 रन बनाए हैं, जो आरसीबी के लिए पीबीकेएस के खिलाफ खेलते हुए बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़