Maniac गाने को लेकर विवादों में फंसे Yo Yo Honey Singh, अभिनेत्री Neetu Chandra ने उनके खिलाफ दायर की जनहित याचिका

Yo Yo Honey Singh
Instagram
एकता । Mar 7 2025 12:54PM

अपनी जनहित याचिका में गरम मसाला और ट्रैफिक सिग्नल जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुकीं नीतू ने तर्क दिया है कि यह गाना 'महिलाओं को महज सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में' पेश करते हुए 'खुले तौर पर यौन शोषण को दर्शाता है'। उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह गाना 'अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करता है' और 'महिला सशक्तिकरण' की अवहेलना करता है।

अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने रैपर और गायक यो यो हनी सिंह के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। अभिनेत्री ने गायक के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'मेनियाक' के खिलाफ यह याचिका दायर की है। नीतू ने आरोप लगाया है कि हनी ने अपने गाने में महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर दिखाया है। आपको बता दें, नीतू ने पटना हाईकोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। अभिनेत्री ने कहा कि वह 'ऐसे अश्लील गानों' पर प्रतिबंध चाहती हैं।

मामले के बारे में

पीटीआई के अनुसार, नीतू ने पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है, जिसमें हनी सिंह पर उनके नवीनतम गीत मैनियाक में अश्लीलता और महिलाओं को कामुक बनाने का आरोप लगाया गया है। हनी सिंह के साथ, पीआईएल में अन्य कलाकारों का भी उल्लेख किया गया है, जिन्होंने गीत पर उनके साथ सहयोग किया है, जिसमें गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी गायक रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई इस महीने के अंत में होने की संभावना है।

पीआईएल में लिखा है, 'महिलाओं को कभी भी किसी को वस्तु के रूप में मानने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी महिला का अपमान करने के परिणाम हमेशा दर्दनाक होते हैं।'

इसे भी पढ़ें: दोस्त की हल्दी समारोह में Katrina Kaif ने थिरकाई कमर, मनमोहक वीडियो खूब बटोर रहा है सुर्खियां

नीतू चंद्रा ने क्या कहा?

गरम मसाला और ट्रैफिक सिग्नल जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुकीं नीतू ने हनी सिंह से अपने गाने के बोल में संशोधन करने को कहा है। अपनी जनहित याचिका में उन्होंने तर्क दिया है कि यह गाना 'महिलाओं को महज सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में' पेश करते हुए 'खुले तौर पर यौन शोषण को दर्शाता है'। उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह गाना 'अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करता है' और 'महिला सशक्तिकरण' की अवहेलना करता है।

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में नीतू ने कहा, 'बिहार में स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं को अश्लील भोजपुरी और हिंदी गाने पसंद नहीं आ रहे हैं और वे सड़क पर आंखें झुकाकर चलने को मजबूर हैं। इन गानों की वजह से महिलाएं घर में टीवी देखना भी पसंद नहीं करती हैं। ऐसे गाने गाने वाले कई गायक आज मशहूर हो चुके हैं, जो समाज और देश के विकास में बाधा बन सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, ‘जब लड़कियां या महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं चल पाएंगी, तो क्या वे विकास के बारे में सोच पाएंगी। अगर कोई सरकार शराबी पतियों से महिलाओं को बचाने के लिए अपने राज्य में शराबबंदी का कानून ला सकती है, तो क्या वह स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए इन अश्लील गानों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती। मैं चाहता हूं कि बिहार में इन गानों के निर्माण और बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़