Baba Vanga Predictions: सूरज बनेगा बर्फ का गोला, धरती पर आएगी तबाही, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने उड़ाई नींद

baba vanga
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 18 2025 1:09PM

वर्ष 2201 के लिए बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि इस दौरान सूरज ठंडा होने लगेगा। इसका मुख्य कारण है कि इस दौरान धरती का तापमान तेजी से कम होगा। तापमान में आने वाली कमी के कारण ये असर होगा। सूरज का ठंडा होना कोई आसान काम नहीं है। विज्ञान की नजर में ये प्रक्रिया काफी लंबी है।

बुल्गारिया के बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल के दौरान कई भविष्यवाणियां की थी, जो आज के समय में भी काफी मान्य है। उनमें से कई भविष्यवाणियां सही तो कुछ गलत भी साबित हुई है। इस बीच बाबा वेंगा द्वारा की गई एक भविष्यवाणी की चर्चा होने लगी है।

वर्ष 2201 के लिए बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि इस दौरान सूरज ठंडा होने लगेगा। इसका मुख्य कारण है कि इस दौरान धरती का तापमान तेजी से कम होगा। तापमान में आने वाली कमी के कारण ये असर होगा। सूरज का ठंडा होना कोई आसान काम नहीं है। विज्ञान की नजर में ये प्रक्रिया काफी लंबी है। वैज्ञानिकों की मानें तो सूरज का जीवन लगभग 10 अरब वर्षों का है। अभी सूरज का जीवन लगभग 4.6 अरब साल का हुआ है। अभी 5.6 अरब साल का जीवन सूरज का बचा हुआ है। मगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक वर्तमान से 175 वर्ष के बाद ही सूरज का तापमान कम होने लगेगा। धरती पर सूरज की रोशनी और गर्मी कम होने लगेगी। 

वहीं संस्था EBSCO की मानें तो सूर्य के ठंडा होने या इसके रेड जायंट होने की अवस्था में प्रवेश करने में वर्षों का समय लगने वाला है। वर्ष 2201 तक सूर्य अपनी ऊर्जा, रोशनी खो दे इसके आसार काफी कम ही नजर आते है। हालांकि ये संभावना भी रहती है कि सूर्य के सोलर साइकल बदल सकते हैं जिससे धरती पर कुछ समय के लिए सर्दी और गर्मी असामान्य स्तर पर हो सकती है। सौर गतिविधियों में होने वाले बदलाव के कारण तापमान में भी कुछ कमी आ सकती है।

जानें बाबा वेंगा का पूरा नाम

बाबा वेंगा का पूरा नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था, जिनका जन्म 1911 में हुआ था। बुल्गारिया में जन्में बाबा वेंगा सामान्य ग्रामीण परिवार से थे। उनकी आंखों की रोशनी बचपन से ही चली गई थी। उन्हें भविष्य देखने की क्षमता थी। उन्होंने इसकी मदद से कई भविष्यवाणियां की थी। लोगों का कहना है कि वेंगा प्राकृतिक आपदाओं, राजनीतिक घटनाओं, वैश्विक युद्ध की जानकारी हो जाती थी।

 

ये भविष्यवाणियां सटीक हुई साबित

9/11 आतंकी हमला (2001)

कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी (2000)

कोरोना महामारी (2020)

प्रिंस डायना की मौत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़