दोस्त की हल्दी समारोह में Katrina Kaif ने थिरकाई कमर, मनमोहक वीडियो खूब बटोर रहा है सुर्खियां

अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक दोस्त के हल्दी समारोह में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के लोकप्रिय ट्रैक 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस किया। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के गाने 'सूरज की बाहों में' पर भी कमर थिरकाई।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी एक दोस्त की हल्दी सेरेमनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। कैटरीना के इस मनमोहक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: माया नगरी छोड़ साउथ के इस शहर में बस गए हैं Anurag Kashyap, जानें फिल्ममेकर ने क्यों लिया Mumbai छोड़ने का फैसला
अभिनेत्री अपने पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक दोस्त के हल्दी समारोह में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के लोकप्रिय ट्रैक 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस किया। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के गाने 'सूरज की बाहों में' पर भी कमर थिरकाई। अभिनेत्री का वीडियो ऑनलाइन धूम मचा रहा है।
इसे भी पढ़ें: शादी को लेकर रिश्ते में आई दरार! Vijay Varma और Tamannaah Bhatia के ब्रेकअप की वजह आई सामने
लुक की बात करें तो कैटरीना ने शानदार आइसी ब्लू शिमरी लहंगा पहना था, जिसमें वह आकर्षक लग रही थीं। मुलायम लहराते बाल, लंबे झुमके और लाइट मेकअप ने अभिनेत्री की नेचुरल खूबसूरती को और बढ़ा दिया। फैंस अभिनेत्री को 'खूबसूरत, खूबसूरत' कह रहे हैं।
अन्य न्यूज़