Travel Tips: परिवार संग बजट में करना चाहते हैं ट्रिप प्लान, तो काउच सर्फिंग है बेहतरीन ऑप्शन
कई बार बजट के कारण लोगों का घूमने का प्लान कैंसिल हो जाता है। इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए काउच सर्फिंग की शुरूआत हुई होगी। हम आपको इसके टर्म और फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
घूमने-फिरने के शौकीन लोग अक्सर लोग छुट्टी मिलते ही ट्रिप प्लान कर लेते हैं। लेकिन घूमने के लिए जेब में पैसे होने बहुत जरूरी है। कई बार बजट के कारण लोगों का घूमने का प्लान कैंसिल हो जाता है। क्योंकि ट्रिप के दौरान आने-जाने से लेकर रुकने और खाने-पीने तक की हर चीज में पैसे खर्च होते हैं। वहीं यदि इन चीजों के साथ समझौता करने से ट्रिप अच्छी नहीं रहती हैं। इन सारी चीजों के साथ समझौता करने पर ट्रिप से खराब यादें लेकर लौटना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए काउच सर्फिंग की शुरुआत की गई होगी। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको ये टर्म और इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें कि काउच सर्फिंग कम्यूनिटी का मकसद आपकी ट्रिप को बेहतर और सुखद बनाना है। इसके साथ ही यह ट्रैवलर्स को फ्री में स्टे का ऑप्शन चुनने में मदद करता है। काउच सर्फिंग एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जो मुख्य रूप से दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का काम करता है। ट्रैवलर्स गेस्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं और अपनी ट्रिप की प्लानिंग को इसके साथ साझा करते हैं। इसके साथ ही लोकल लोग 'होस्ट' के तौर पर रजिस्ट्रेशन करते हैं। यही होस्ट ट्रैवलर्स को अपने घरों में स्टे करने का ऑप्शन देते हैं।
इसे भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Tour Package: IRCTC के इस शानदार पैकेज के साथ पत्नी को कराएं कश्मीर की सैर, खर्च होंगे बस इतने रुपए
काउच सर्फिंग के फायदे
इस कम्यूनिटी के जरिए यात्री फ्री में स्टे के लिए जगह ढूंढ सकते हैं। इससे ट्रिप के दौरान आपके अच्छे-खासे पैसे बच सकते हैं।
वहीं आप देश में घूमे या विदेश में काउच सर्फिंग से वहां के लोकल लोगों को जानने का मौका मिलता है। आप जिस भी जगह घूमने जा रहे हैं, वहां कि संस्कृति और अन्य चीजों को पास से देख व समझ सकते हैं।
यदि आपका नेचर इंट्रोवर्ट है, काउच सर्फिंग आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। क्योंकि इसके माध्यम से आपको अंजान लोगों से मिलने औऱ नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है। जब आप नए लोगों के साथ कम्यूनिकेट करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
काउच सर्फिंग में जहां पर आप स्टे करते हैं, आपको उन लोगों के लिए कुछ काम करना होता है, जैसे-बेबी सीटिंग, कुकिंग, साफ-सफाई और गार्डनिंग आदि।
अन्य न्यूज़