Hidden Hill Station: अक्तूबर में बना रहे घूमने का मन तो इन हिडन Hill station को करें एक्सप्लोर, नेचर लवर के लिए हैं खास

Hidden Hill Station
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यह हिल स्टेशन दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिडन हिल स्टेशन हैं।

इस मौसम में अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, क्योंकि इस समय न तो ज्यादा सर्दी है और न ही ज्यादा गर्मी है। अगर आप भी इस महीने किसी हिल स्टेशन पर अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं, तो आपको कुछ हिडन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहिए। वहीं अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यह हिल स्टेशन दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं हैं।

ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिडन हिल स्टेशन हैं। इनके बारे में अधिक लोगों को जानकारी नहीं हैं। लेकिन इन जगहों की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

इसे भी पढ़ें: Second Village Of Uttarakhand: उत्तराखंड के इस दूसरे गांव के आगे फेल है विदेश के नजारे, सर्दियों में करें एक्सप्लोर

औली

सेब के बगीचों, बांज और देवदार के पेड़ों और पहाड़ों से घिरे औली की खूबसूरती देखने लायक होती है। यह दुनिया की सबसे ऊंची झील में स्थित है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आप यहां पर स्कीइंग के अलावा ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। यह जगह आपको सुकून का एहसास दिलाएगी। 

मैक्लोडगंज

बता दें कि यह जगह भी ट्रैकर्स के बीच काफी फेमस है। मैक्लोडगंज को लिटिल ल्हासा के नाम से भी जाना जाता है। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का यह घर होने की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है। यह हिमाचल में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला हिल स्टेशन है।

धनोल्टी

उत्तराखंड में मौजूद धनोल्टी एक अद्भुत हिस स्टेशन है। यह समुद्र तल से 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आपको धनोल्टी में कई मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे और यहां से आप विशाल हिमालय की श्रृंखला का भी दीदार कर सकते हैं।

जीभी

हरे-भरे जंगलों और कई तरह के पहाड़ों से घिरे जीभी की सुंदरता देखने लायक होती है। हिमाचल प्रदेश में बसे जीभी के हसीन नजारों का दीदार करने आप यहां पहुंच सकते हैं। देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर जीभी को देखने लायक बनाते हैं।

कुफरी

शिमला से करीब 16 किमी की दूरी पर स्थित कुफरी एक फेमस और बेहद खूबसूरत जगह है। यह बर्फ से लदी चोटियों के लिए भी जाना जाता है। कुफरी तक पहुंचने के लिए आपको या तो पार्किंग स्थल से टट्टू का सहारा लेना होगा या फिर आप पैदल यात्रा कर सकते हैं।

कसोल

अगर आप दिल्ली के पास बसे सबसे फेमस हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो कसोल एक परफेक्टजगह है। यहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हिमाचल में पार्वती नदी के किनारे बसा कसोल बैकपैकर्स, ट्रैकर्स और प्रकृति प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय है। यह छोटा सा गांव प्राकृतिक सुंदरता से घिरा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़