क्या आपके फोन की भी टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है, आजमाएं यह टिप्स
कई बार आपका फोन हैंग कर जाता है और ऐसी स्थिति में आपको फोन को री-स्टार्ट करने का तरीका आजमाना चाहिए। जाहिर तौर पर अगर कोई एप्लीकेशन या फोन का सॉफ्टवेयर हैंग कर गया है, तो फोन को रिबूट करने के बाद यह समस्या दूर हो सकती है।
स्मार्टफोन के बिना आज की दुनिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो, जिसके हाथ में आज के समय में स्मार्टफोन ना हो। कई लोग 1 की बजाय 2-2, 3-3 स्मार्टफोन तक इस्तेमाल करते हैं। अगर किसी घर में बच्चे हैं, तो वह भी स्मार्टफोन का प्रयोग खूब करने लगे हैं, चाहे वीडियो देखने के लिए या फिर ऑनलाइन क्लासेज के लिए ही सही।
इसे भी पढ़ें: दमदार बैटरी, 13 MP कैमरा के साथ Gionee Max Pro लॉन्च, जानें कीमत
अब स्मार्ट फोन के इतने प्रयोग से उसमें कई सारी प्रॉब्लम भी सामने आती हैं, जिसमें स्टोरेज क्लीन करना, फोन का सिक्योरिटी सिस्टम ठीक से व्यवस्थित करना इत्यादि शामिल हैं, और ऐसे ही एक समस्या आती है कि कई बार आप की स्क्रीन टूटी भी नहीं होती है और काम भी नहीं करती! ऊपर से देखने में यह ठीक भी लगती है, पर उस पर कोई कार्य नहीं हो पाता।
आइए जानते हैं, इसके क्या कारण हो सकते हैं और उसका निवारण क्या हो सकता है...
फोन को रीस्टार्ट करें
कई बार आपका फोन हैंग कर जाता है और ऐसी स्थिति में आपको फोन को री-स्टार्ट करने का तरीका आजमाना चाहिए। जाहिर तौर पर अगर कोई एप्लीकेशन या फोन का सॉफ्टवेयर हैंग कर गया है, तो फोन को रिबूट करने के बाद यह समस्या दूर हो सकती है। कई लोग सेफ मोड पर फोन को रीबूट करते हैं, और फिर समस्या से निजात पाते हैं।
स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटाना चाहिए
जी हां! अगर फोन री स्टार्ट करने पर भी काम नहीं चल पाता है, तो एक बार स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटा कर देख लें। क्या होता है कि कई बार फोन पर एयर गैप बन जाते हैं, मतलब स्क्रीन गार्ड के नीचे बबल्स बन जाते हैं, जो स्क्रैच और रिंकल्स के के कारण उत्पन्न होते हैं। ऐसी स्थिति में भी कई बार फोन की स्क्रीन काम नहीं करती है।
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31s की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
लेटेंसी बढ़ा सकते हैं
थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। जैसे टच स्क्रीन रिपेयर नामक एप्लीकेशन इसमें आपकी हेल्प कर सकता है। इसी प्रकार से दूसरे ऐप भी मिल सकते हैं जो स्क्रीन की लेटेंसी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
वायरस और फेशियल एक्सेस
जी हां! कई लोग क्या करते हैं कि टच स्क्रीन के काम नहीं करने पर एक्सटर्नल कीबोर्ड और माउस से इसे जोड़ देते हैं, और वॉइस के सिलेक्शन के हिसाब से यह फोन काम करने लगता है।
वास्तविकता यह है कि आज के फोन काफी स्मार्ट होने लगे हैं और उनमें समस्या बहुत कम आती है। कोशिश करनी चाहिए कि फोन, पानी के स्थान से दूर रहे। साथ ही उसे ठीक ढंग से ऑपरेट किया जाए, जिससे कि उसके खराब होने की संभावना ना हो।
मिथिलेश कुमार सिंह
अन्य न्यूज़