क्या AIADMK से गठबंधन के लिए BJP ने अन्नामलाई को हटाया? अमित शाह ने अटकलों पर लगाई विराम

amit shah annamalai
ANI
अंकित सिंह । Apr 12 2025 3:36PM

एडापड्डी के पलानीस्वामी की पार्टी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करने के कारण अन्नामलाई को राज्य भाजपा प्रमुख के पद से हटाए जाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने स्पष्ट किया, "यह बिल्कुल भी सच नहीं है।"

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से विधायक नैनार नागेंद्रन को भाजपा द्वारा के अन्नामलाई की जगह तमिलनाडु भाजपा का अगला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अन्नामलाई की स्थिति को लेकर चल रही अफवाहों पर टिप्पणी की। एडापड्डी के पलानीस्वामी की पार्टी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करने के कारण अन्नामलाई को राज्य भाजपा प्रमुख के पद से हटाए जाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने स्पष्ट किया, "यह बिल्कुल भी सच नहीं है।" शाह ने मुस्कुराते हुए अपने बाईं ओर बैठे अन्नामलाई की ओर इशारा करते हुए कहा, "श्री अन्नामलाई आज भी राज्य अध्यक्ष हैं और इसीलिए वे मेरे साथ बैठे हैं।"

इसे भी पढ़ें: Annamalai की National Politics में एंट्री के संकेत? Nainar Nagendran को Tamilnadu BJP की कमान सौंपी गयी, मगर क्यों?

उन्होंने घोषणा की कि भाजपा और एआईएडीएमके दोनों आगामी तमिलनाडु चुनाव एक साथ लड़ेंगे, उन्होंने कहा, "एआईएडीएमके और भाजपा के नेताओं ने एनडीए के बैनर तले सहयोगियों के साथ मिलकर अगला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके प्रमुख एडप्पादी पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।" गृह मंत्री ने कहा कि एक तरह से, 1998 से ही AIADMK एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही है और लंबे समय तक पीएम मोदी जी और महान (दिवंगत सीएम) जयललिता जी ने राष्ट्रीय राजनीति में साथ मिलकर काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन तमिलनाडु में ‘भ्रष्ट’ द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने कहा कि एक समय पर इस गठबंधन ने आम चुनावों में 39 में से 30 सीटें जीती थीं। मुझे पूरा भरोसा है कि एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा और तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी। अमित शाह ने परिसीमन, नीट और तीन भाषा नीति जैसे मामलों को उठाकर महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सत्तारूढ़ डीएमके पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके सरकार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, दलितों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से विफलता से त्रस्त है। (सीएम एमके) स्टालिन के नेतृत्व में, राज्य ने 39,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले, रेत खनन घोटाले, ऊर्जा घोटाले, परिवहन घोटाले, मनी लॉन्ड्रिंग, पोषण किट घोटाले, मुफ्त धोती घोटाले, अवैध छापे, तस्करी और मनरेगा से संबंधित अनियमितताओं सहित कई घोटाले देखे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़