Samsung Galaxy M31s की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ दी गई है, यह फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
सैमसंग के मिड रेंड स्मार्ट फोन Samsung Galaxy M31s की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन की कीमत 1 हजार रुपये कम कर दी गई है। इस फोन के दोनों ही 6 जीबी और 8 जीबी रैम के वैरिएंट की कीमत कम की गई है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में एक हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन के कैमरे बीत करें तो यह 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड कैमरे सेटअप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: 7000 एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एम 62 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये थी। वहीं, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये थी। अब इन दोनों ही वैरिएंट की कीमतों में कटौती के बाद फोन के 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये हो गई है और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये हो गई है। बता दें कि कीमतों में कटौती ऑफलाइन स्टोर पर की गई है।
इसे भी पढ़ें: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए12, जानें कीमत
Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है।
- सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ दी गई है, यह फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम31 में ऑक्टा-कोर एक्सीनस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 6 जीबी के साथ अब 8 जीबी रैम विकल्प भी दे दिया गया है।
- कैमरे की बात करें तो यह चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। एम31एस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Sony IMX682 सेंसर का यूज किया गया है। साथ ही फोन में 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए एम31 एस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जो कि 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस में 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज है। दोनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
- इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- फोन को 6,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है।
अन्य न्यूज़