Redmi Note 9 की कीमत में हुई कटौती, जल्द करें ऑफर इस महीने तक वैलिड

Redmi Note 9

रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है।

अगर आप कोई नया स्मार्ट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Redmi Note 9 को खरीद सकते हैं। Redmi Note 9 की कीमत को कटौती की गई है। कीमत पर मिल रहा डिस्काउंट सिर्फ इस महीने तक रहेगा, ऐसे में देर न करें। फोन की कीमत में 2 हजार रुपये कम किए गए हैं और यह फोन नई कीमतों के साथ  Amazon India और Mi.com पर जाकर खरीदा जा सकता है। Redmi Note 9 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कौटती के बाद 10,999 रुपये हो गई है। वहीं, स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये कर दी गई है। इस फोन के टॉप एंड वैरिएंट भी है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है, यह वैरिएंट अब आप 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एमआई ने लॉन्च किया रेडमी 9 का नया वैरिएंट, और दो नए ऑडियो डिवाइसेज़, जानें डीटेल्स

Redmi Note 9 की खालिसत की बात करें तो दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन में  5,020 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M12, 10,999 में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

- डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। 

-  रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। 

- फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो - 64 जीबी और 128 जीबी विकल्प हैं। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। रियर में 48 मेगापिक्सल का  Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ दिया गया है। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़