90 दिनों वाला प्लान Jio या Airtel किसका बेहतरीन है, जानिए किसमें है सबसे ज्यादा फायदा

आजकल सबसे ज्यादा खर्च रिचार्ज प्लान्स पर हो रहा है। टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाते ही जा रहे हैं। ऐसे में कम दिनों वाले छोटे रिचार्ज प्लान्स हटकर लोग ज्यादा दिन चलने वाले वैधता वाले ऑप्शन चूज करते हैं। आइए आपको बताते हैं 3 महीने की वैधता वाले प्लान्स रोज-रोज के रिचार्ज से छुटकारा दिला सकते हैं।
हम सभी के जीवन में स्मार्टफोन बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। आज के समय में बिना इंटनेट के कुछ भी संभव नहीं है। चाहे आप किसी बातचीत करते हो, ऑनलाइन भुगतान या फिर कुछ सूचना लेना चाहते हैं, इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता जरुर होती है। हर महीने बार-बार रिचार्ज कराना काफी महंगा हो सकता है। ऐसे में आप 3 महीने वाले प्लान्स को चूज कर सकते हैं, यह प्लान आपको राहत भी देंगे। आइए आपको इस लेख में बताते हैं जियो और एयरटेल के दो प्लान के बारे में जिन्हें आप रिचार्ज करा सकते हैं।
आखिर 90 दिन वाले प्लांस की मांग क्यों बढ़ रही है?
टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाते ही जा रहे हैं। ऐसे में कम दिनों वाले छोटे रिचार्ज प्लान्स हटकर लोग ज्यादा दिन चलने वाले वैधता वाले ऑप्शन चूज करते हैं। 3 महीने की वैधता वाले ये प्लान्स न केवल रोज-रोज के रिचार्ज की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं इसके साथ ही मासिक खर्चों में भी कटौती होती है।
Jio का 899 रुपये वाला प्लान
- वैधता: 90 दिन
- कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
- डेटा: 2GB/दिन + 20GB एक्स्ट्रा = कुल 200GB
- SMS: प्रतिदिन 100 SMS
- फ्री सर्विस: JioTV और 90 दिन का JioCinema (Hotstar) सब्सक्रिप्शन
Airtel का 929 रुपये वाला प्लान
- वैधता: 90 दिन
- कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
- डेटा: 1.5GB/दिन= कुल 135GB
अन्य न्यूज़