ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में संदिग्ध जल प्रदूषण के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़े

water pollution
ANI

सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडेय ने कहा, हम पिछले चार-पांच दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी के 200 से अधिक निवासी पीड़ित हैं। यह संख्या बढ़कर 400-500 तक हो सकती है।

ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय सोसाइटी के निवासियों ने परिसर में संदिग्ध जल प्रदूषण के कारण उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले चार-पांच दिनों में अजनारा होम्स में पेयजल के दूषित होने के कारण 200 से अधिक लोग बीमार पड़ गए।

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने पीटीआई- को बताया, अधिकारियों ने सोसाइटी से पानी के नमूने एकत्र किए हैं। बुधवार को सोसाइटी में उन लोगों के लिये एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है।

सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडेय ने कहा, हम पिछले चार-पांच दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी के 200 से अधिक निवासी पीड़ित हैं। यह संख्या बढ़कर 400-500 तक हो सकती है। हमें लगता कि निवासियों के बीमार पड़ने का कारण पानी का दूषित होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़