लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M12, 10,999 में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

Samsung Galaxy M12

सैमसंग के इस फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। सैमसंग का यह फोन Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा।

सैमसंग ने Samsung Galaxy M1 को लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग का यह बजट स्मार्ट फोन है। इस फोन की कीमत 12 हजार के अंदर हैं और इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy M12 6,000mAh की बड़ी बैटरी है के साथ आता है। इतना ही नहीं इस फोन में Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 4GB और 6GB रैम वैरिएंट आती है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: दस हज़ार रुपये सस्ता हुआ मोटो का 108 एमपी वाला स्मार्टफोन, जानें खासियत

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेश

- सैमसंग गैलेक्सी एम12 एंड्रॉयड पर आधारित One UI Core पर काम करता है।

- स्मार्टफोन में 6.5-inch HD+ TFT इंफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 

- सैमसंग के फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। 

- इस फोन में 6GB तक रैम दी गई है।

- सैमसंग के इस फोन में 128GB तक स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया। सेकंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

- कंपनी के इस फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

- फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: दमदार बैटरी, 13 MP कैमरा के साथ Gionee Max Pro लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy M12 की कीमत 

सैमसंग के इस फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। सैमसंग का यह फोन Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा। इसकी सेल 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़