अगर लेने की सोच रहे Google Pixel Watch 3, बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं

 Google Pixel Watch 3
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 21 2024 5:40PM

गूगल पिक्सल वॉच सीरीज यूजर्स के लिए अपने राउंड पेबल डिजाइन को लेकर हमेशा से खास रही है। वॉच का फ्यूचरिस्टिक कर्व्ड ग्लास भी यूजर्स का ध्यान खींचने का काम करता है। लेकिन गूगल पिक्सल वॉच को लेकर सबसे बड़ी परेशानी ही ये है कि एक बार खराब होने पर इसे दोबारा रिपेयर नहीं किया जा सकता है।

अगर आप भी गूगल पिक्सल वॉच सीरीज लेने की सोच रहे हैं या आप यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए है। गूगल पिक्सल वॉच सीरीज यूजर्स के लिए अपने राउंड पेबल डिजाइन को लेकर हमेशा से खास रही है। वॉच का फ्यूचरिस्टिक कर्व्ड ग्लास भी यूजर्स का ध्यान खींचने का काम करता है। लेकिन गूगल पिक्सल वॉच को लेकर सबसे बड़ी परेशानी ही ये है कि एक बार खराब होने पर इसे दोबारा रिपेयर नहीं किया जा सकता है। 

Pixel Watch 3 की बात करें तो इसके पिछले मॉडल की तरह ही इसस बार भी इस वॉच को रिपेयर किए जाने की खूबी के साथ तैयार नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि अगर आप इस पिक्सल वॉच को खरीदते हैं और भविष्य में आपकी वॉच का डिस्प्ले क्रैक हो जाता है या बैटरी को लेकर किसी तरह की पेरशानी आती है तो इसे चाह कर भी ठीक नहीं करवाया जा सकेगा। एक बार खराब होने के बाद आपकी ये वॉच किसी काम की नहीं रह जाएगी। 

पिक्सल वॉच के डिस्प्ले को पहुंच सकता है नुकसान

वॉच के डिस्प्ले को नुकसान पहुंचाने में वॉच का डिजाइन कारण बन सकता है। वॉच का सिग्नेचर राउंड फॉर्म और खूबसूरत कर्व्ड ग्लास इसे आकर्षक तो बनाता है लेकिन साथ ही डिस्प्ले को ज्यादा संवेदनशील भी बना देता है। यानी वॉच के इसी डिजाइन की वजह से वॉच का डिस्प्ले डैमेज हो सकता है। डिस्प्ले को वॉच के गिरने, टकराने से तुंरत नुकसान पहुंच सकता है।

वॉच टूटने पर रिप्लेस का भी बचेगा ऑप्शन

वहीं गूगल ने खुद स्वीकार किया है कि स्मार्टवॉच को लेकर पॉलिसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर ये वॉच टूट जाती है तो इसे रिप्लेस करे, इसे रिपेयर नहीं किया सकेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़