iPhone 16 Pro से खुश नहीं हैं लोग, गीकबेंच टेस्टिंग में खुली Apple की पोल!

iPhone 16 Pro
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 12 2024 7:03PM

हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है, जिसका नाम iphone 16 सीरीज है। इस नई फोन सीरीज के तहत कुल 4 फोन लॉन्च किए गए हैं। जिनमें से एक iphone 16 प्रो है। इस फोन की कीमत करीब 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूजर्स को 128GB वाला वेरिएंट मिलता है।

टेक कंपनी एपल ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन iphone 16 सीरीज को लॉन्च किया है। इस नई फोन सीरीज के तहत कुल 4 फोन लॉन्च किए गए हैं। जिनमें से एक iphone 16 प्रो है। इस फोन की कीमत करीब 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूजर्स को 128GB वाला वेरिएंट मिलता है। बता दें कि, iPhone 16 Pro के बारे में एपल ने लॉन्चिंग के समय बड़े-बड़े दावे किए थे, जो कि धरातल पर फुस्स साबित हुए हैं। वहीं इस नए आईफोन के परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं। 

Geekbench 6 पर किए  गए बेंचमार्क टेस्ट्स में आईफोन 16 प्रो के स्कोर्स ने दुनियाभर कई यूजर्स को निराश किया है। लोगों ने इस स्कोर में पाया कि परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 16 Pro अपने पुराने मॉडल आईफोन 15 प्रो से ज्यादा बेहतर नहीं है। आइए हम आपको इन दोनों फोन के बेंचमार्क स्कोर्स की तुलना करके देखते हैं कि आखिर क्या अंतर है। 

दरअसल, गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Geelbench 6 में आईफोन 16 प्रो के परफॉर्मेंस की तुलना आईफोन 15 प्रो के परफॉर्मेंस से की गई, जिसमें बहुत ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला।  

 Geekbench 6 पर किए गए टेस्टस में आईफोन 16 प्रो ने सिंगल कोर टेस्ट में 3,409 और मल्टी कोर टेस्ट में 8,492 स्कोर किया। ये स्कोर्स आईफोन 15 प्रो के मुकाबले मामूली सुधार दिखाते है और उतने प्रभावशाली नहीं हैं जितनी उम्मीद की जा रही थी। 

वहीं आईफोन 15 प्रो में प्रोसेसर के लिए एपल का A17 Pro चिपसेट लगाया गया है। जो कि 5nm प्रोसेस पर आधारित है।  Geekbench 6 पर किए गए टेस्ट्स में आईफोन 15 प्रो ने सिंगल कोर टेस्ट में 2,908 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7,238 स्कोर किया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़