Google Photos कर रहा है नए फीचर की टेस्टिंग, अब 'एक्स' का चेहरा भी ब्लॉक कर सकते हैं

Google Photos
Unsplash

गूगल जल्द ही Google Photos में एक नया फीचर लेकर आ रहा है। अपकमिंग फीचर में उन लोगों के लिए बेहद खास है जो किसी शख्स से जुड़ी फोटोज तो रखना चाहते हैं लेकिन उसे बार-बार याद नहीं करना चाहते। आइए जानते हैं गूगल फोटोज के नए फीचर के बारे में।

अगर आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि इसका नया फीचर जल्द ही आने वाला है। बता दें कि अभी गूगल फोटोज की नए फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। गूगल फोटोज में एक खास फीचर होता है शायद ही आप जानते होंगे इसका नाम मेमोरीज है। वहीं, यह फीचर किसी खास व्यक्ति की फोटोज की मेमोरीज दिखाता है।

गूगल जिस फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है उसके बारे में बता दें कि आप किसी खास व्यक्ति जैसे एक्स की मेमोरीज को ब्लॉक कर सकेंगे। बता दें कि गूगल फोटोज पर एक नए फोटोज की टेस्टिंग चल रही है इसके आने के बाद आप किसी खास व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके बाद गूगल फोटोज में उस शख्स के साथ आपकी मेमोरीज नहीं दिखेगी।

गूगल फोटोज के नए फीचर की टेस्टिंग जारी

यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास है जो किसी शख्स से जुड़ी फोटोज को रखना चाहते हैं लेकिन उसे बार-बार याद नहीं करना चाहते हैं। अभी तो इस फीचर को लेकर टेस्टिंग एंड्रॉयड एप पर हो रही है। लेकिन बाद में इसे आईओएस के लिए भी पेश किया जा सकता है। गूगल सपोर्ट ने पेज पर भी गूगल फोटोज के इस नए फीचर की जानकारी दी गई है। 

गूगल फोटोज में ऐसे करें किसी को ब्लॉक

- पहले आप अपने गूगल फोटोज को अपडेट करें।

-  अब एप को ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें जो कि राइट साइड में ऊपर की होगा।

- फिर आप सेटिंग पर क्लिक करें और Preferences में से Memories को चुने। 

- अब नीचे की ओर आपको एक नया Blocked टैब दिखेगा।

- इसके बाद आप उस व्यक्ति के फेस को सेलेक्ट करें और ब्लॉक करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़