कन्नड़ स्टार यश के 39वां बर्थडे पर रिलीज हुआ 'टॉक्सिक' का टीजर, वीडियो को मिले लाखों व्यूज
आज साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज हो चुका है। यश का लुक देखकर उनके फैंस उत्साहित नजर आ रहे है। जन्मदिन के खास मौके पर टीजर जारी किया गया है, अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है।
साउथ के रॉकिंग स्टार यश का आज 8 जनवरी को जन्मदिन है। अभिनेता अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर यश की आगामी एक्शन फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर फैंस के बीच आ चुका है। इस टीजर की बात करें तो इसमें यश एक नाइट कल्ब में लड़कियों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
'टॉक्सिक' का टीजर हुआ रिलीज
जानकारी के लिए बता दें कि, केवीएन प्रडोक्शन ने कुछ ही देर पहले 'टॉक्सिक' का का म्यूजिकल टीजर रिलीज किया है। फिल्म के निर्माताओं ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें यश की फिल्म के लुक का ही एक पोस्टर दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर का लुक रेड रंग का है, जिसमें यश टोपी पहने हुए है। यश के लुक साथ निर्माताओं ने लिखा, 'स्वागत है आपका अदम्य संसार में #टॉक्सिकदमूवी...' इसके साथ ही फिल्म टॉक्सिक का म्यूजिक टीजर का यूट्यूब लिंक दिया गया है।
नाइट क्लब में कर रहें मस्ती करते दिखे यश
टीजर में आप देख सकते हैं कि यश एक नाइट क्लब में नजर आ रहे हैं। रॉक स्टार का स्वैग प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में शानदार कलाकारों और गीतू मोहनदास के निर्देशन के साथ ही, इस फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।
टॉक्सिक का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं
यश के फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉक्सिक में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे कई बेहतरीन अभिनेत्रियां दिखाई दे सकती हैं। हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा फिल्म टॉक्सिक को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इस टीजर को यूट्यूब पर दो घंटे के अंदर ही लाखों व्यूज मिल गए हैं।
अन्य न्यूज़