Agniveer Rally 2025: 10 जनवरी से शुरु होने जा रही है अग्निवीर रैली भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल
अग्निवीर रैली भर्ती का कार्यक्रम शुरु होने वाला है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के जिलों में 10 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक अग्निवीर की भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने तहसील और जिले में जा कर भर्ती में भाग लें।
युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आईं है। दरअसल, अग्निवीर रैली भर्ती उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के 10 जनवरी से एएमसी स्टेडियम में आयोजित होगी। बता दें कि, यह रैली 22 जनवरी तक चलेगी। अभ्यर्थी को जारी किए गए एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित तिथि पर रैली में सुबह 2 बजे रिपोर्ट करेंगे। उत्तर प्रदेश में अग्निवीर भर्ती रैली की यह 5वीं श्रृंखला है। बता दें कि, यह भर्ती रैली 10 दिन के लिए रखी जा रही है और इसमें अप्रैल में आयोजित ऑनलाइ कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के पास करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे।
अग्निवीर रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी
आपको बता दें कि अग्निवीर भर्ती रैली में यूपी के 13 जिलों के करीब 10,000 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई पास किया है उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। इन जिलों से औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों से संबंधित हैं। वहीं, जिन उम्मीदवार ने प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, उन्हें रैली के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजा गया है। प्रवेश पत्र को अभ्यर्थियों अपने साथ प्रवेश पत्र और ऐसे सभी दस्तावेज मूल रुप में भर्ती स्थल पर ले जाने हैं।
इसके साथ ही सैन्य अफसरों ने सलाह दी है कि वे दलालों से सतर्क रहे और उनके चक्कर में न पड़े। सरकारी नौकरी भर्ती के लिए किसी अनुचित साधन का सहारा लेने का प्रयास न करें। इसके साथ ही सशस्त्र बलों के लिए सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। इस रैली भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय, लखनऊ से संपर्क करना चाहिए।
अन्य न्यूज़