पंजाब: हरगोबिंदपुर नगर परिषद अध्यक्ष की गाड़ी पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 8 2025 6:35PM
टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर अंतर जिला जांच चौकी से लगभग 750 मीटर पहले हुई। पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बहिया ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
श्री हरगोबिंदपुर नगर परिषद अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू के वाहन पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने टांडा-श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर गोलीबारी की, जिसमें वे (पन्नू) बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार देर रात हुए इस हमले में पन्नू का चालक भी सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि पन्नू टांडा से श्री हरगोबिंदपुर की ओर जा रहे थे तभी हमलावरों ने उनपर कई गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि वाहन पर पांच गोलियां लगीं।
टांडा थाना प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि घटना टांडा-श्री हरगोबिंदपुर रोड पर अंतर जिला जांच चौकी से लगभग 750 मीटर पहले हुई। पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बहिया ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़