कोरोना वायरस परीक्षण के कारण अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में सिर्फ सात मुकाबले
अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के कारण कई मुकाबले रद्द होने के बाद सिर्फ सात मुकाबले खेले गए। अंतिम समय में दो मुकाबले रद्द किए जाने के बाद शनिवार को सिर्फ सात मुकाबले हुए जो 2005 से इस मिश्रित मार्शल आर्ट स्पर्धा में सबसे कम मुकाबले हैं।
लास वेगास। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के कारण कई मुकाबले रद्द होने के बाद सिर्फ सात मुकाबले खेले गए। अंतिम समय में दो मुकाबले रद्द किए जाने के बाद शनिवार को सिर्फ सात मुकाबले हुए जो 2005 से इस मिश्रित मार्शल आर्ट स्पर्धा में सबसे कम मुकाबले हैं। शनिवार को यूएफसी एपेक्स जिम में मार्कोस रोजेरिया डि लिमा और एलेक्जेंडर रोमानोव के हैवीवेट मुकाबले को निर्धारित समय से 90 मिनट पहले रद्द कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: राजद ने बेरोजगार युवाओं के लिये शुरू किया पोर्टल, सत्ता में आने पर नौकरी देने का वादा
इससे पहले यूएफसी ने थिएगो मोइसेस और जेलिन टर्नर के बीच होने वाले मैच को भी रद्द किया। यूएफसी ने बयान में कहा कि एहतियात के तौर पर उसने केविन नेटिविदाद को ब्रायन केलेहर के खिलाफ फेदरवेट मुकाबले से हटा दिया। केलेहर इसकी जगह रे रोड्रिग्ज से भिड़े। ब्राजील के डि लिमा और मोइसेस अमेरिकी टाप टीम में साथी हैं। ब्राजील की मीडिया के अनुसार ये दोनों फाइटर पॉजिटिव पाए गए हैं।
अन्य न्यूज़