‘द बुल’ के नाम से मशहूर पूर्व बेसबॉल स्टार चैंपियन की 74 साल की उम्र में निधन

Bob Watson died

मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के दिग्गज खिलाड़ी रहे बॉब वाटसन का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘द बुल’ के नाम से मशहूर वाटसन ने 1973 और 1975 में ऑल स्टार टीम में जगह बनायी थी। उनके नाम पर मेजर लीग इतिहास का 10,00000वां रन बनाने की उपलब्धि भी है।

ह्यूस्टन। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) में अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी रहे बॉब वाटसन का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। वाटसन ने ह्यूस्टन एस्ट्रोज के साथ 14 सत्र तक मेजर लीग खेली थी। इस क्लब ने गुरुवार की रात को उनके निधन की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: पीठ दर्द से परेशान पाक तेज गेंदबाज हसन अली, हो सकता है ऑपरेशन

वाटसन बाद में विश्व सीरीज जीतने वाले पहले अश्वेत महाप्रबंधक बने थे। उन्होंने 1996 में न्यूयार्क यांकीज के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्हें दो बार ऑल स्टार टीम में भी चुना गया था। ‘द बुल’ के नाम से मशहूर वाटसन ने 1973 और 1975 में ऑल स्टार टीम में जगह बनायी थी। उनके नाम पर मेजर लीग इतिहास का 10,00000वां रन बनाने की उपलब्धि भी है। उन्होंने चार मार्च 1975 को सैन फ्रांसिस्को जाइंट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़