पीठ दर्द से परेशान पाक तेज गेंदबाज हसन अली, हो सकता है ऑपरेशन
पाक तेज गेंदबाज हसन अली को पीठ दर्द के लिये आपरेशन करवाना पड़ सकता है।सूत्रों ने कहा, ‘‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट आस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है।
कराची। पाकिस्तान की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के सूची से बाहर किये गये तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की चोट से परेशान हैं जिसका उन्हें विदेश में ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हसन पिछले साल विश्व कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं।
इसे भी पढ़ें: कोच को महंगा पड़ा टूथपेस्ट खरीदना, तोड़ा quarantine नियम
सूत्रों ने कहा, ‘‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट आस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है। ’’ उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिये आपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें आस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिये तैयार है। सूत्रों ने कहा, ‘‘हसन के पास दो ही विकल्प हैं या तो वह लंबी अवधि का उपचार ले या फिर आपरेशन करवाये लेकिन सब कुछ विदेशी विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा।
अन्य न्यूज़