FIH Women Olympic qualifiers: जर्मनी के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम की अग्निपरीक्षा, सेमीफाइनल में हार के बाद भी भारत के पास एक और मौका, जानें पूरा समीकरण

INDIA WOMEN VS GERMANY WOMEN
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 18 2024 4:36PM

पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने से अब सिर्फ एक जीत दूर है। ऐसे में FIH ओलंपिक क्वालीफायर्स में गुरुवार को अपने से ऊपर रैंकिंग की जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा।

भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने से अब सिर्फ एक जीत दूर है। ऐसे में FIH ओलंपिक क्वालीफायर्स में गुरुवार को अपने से ऊपर रैंकिंग की जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा। 

इसके पहले भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अमेरिका से 0-1 से हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने न्यूजीलैंड और इटली को हराकर पूल बी में दूसरी पोजिशन पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

भारत ने पिछले दो मैच में खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम जर्मनी के खिलाफ भी इसी तरह का खेल जारी रखने की कोशिश करेगी। इस टू्र्नामेंट में टॉप पर रहने वाली तीन टीम इस साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस तरह से गुरुवार को जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम का पेरिस का टिकट पक्का हो जाएगा। 

भारत के पास एक और मौका

हालांकि, अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में नाकाम रहती है तो उसे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए शुक्रवार को मैच खेला जाएगा। जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम ओलंपिक में जगह बनाएगी। भारतीय टीम को हालांकि जर्मनी के खिलाफ सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़