क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, IPL अनिश्चितकाल के लिए टाला गया
आईपीएल 2020 सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने जारी बयान में कहा कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और महामारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन केकारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है।
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने गुरूवार को 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया। आईपीएल 29 मार्च से होना था लेकिन इसे पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढाये जाने के कारण इसका टलना तय था।
Indian Premier League 2020 season has now been postponed indefinitely: BCCI Official pic.twitter.com/5kWlfHCh54
— ANI (@ANI) April 15, 2020
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाएंगे SAI और FIFF
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज जारी बयान में कहा ,‘‘ कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और महामारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है।’’ इसमें आगे कहा गया ,‘‘ हमारे महान खेल में देश की और खेल से जुड़े हर व्यक्ति की सेहत सर्वोपरि है। बीसीसीआई , फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी संबंधित पक्षों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि जब हालात सुरक्षित होंगे , तभी आईपीएल का यह सत्र खेला जायेगा।’’ उन्होंने आगे कहा ,‘‘ बीसीसीआई हालात की समीक्षा करता रहेगा। सभी संबंधित पक्षों से संपर्क रखते हुए संभावित नयी तारीख के बारे में समीक्षा की जायेगी। हम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक ईकाइयों से मार्गदर्शन लेते रहेंगे।
अन्य न्यूज़