लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाएंगे SAI और FIFF

SAI

साइ और एफआईएफएफ ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाएंगे।इस कार्यक्रम में 400 से 500 कोच के भाग लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें चोटों से बचाव, वीडियो विश्लेषण, आयु वर्ग की टीमों को कोचिंग आदि शामिल हैं।

नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण जब देश भर में लॉकडाउन है तब अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सहयोग से एक आनलाइन कोचिंग कार्यक्रम तैयार किया है जो अगले सोमवार से शुरू होगा। यह 13 दिवसीय कोर्स दो मई को समाप्त होगा और इसमें साई और एआईएफएफ का लाइसेंस रखने वाले कोच भाग ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में 400 से 500 कोच के भाग लेने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: T20 प्रारूप में अब भी अहम भूमिका निभा सकता हूं : कार्तिक

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें चोटों से बचाव, वीडियो विश्लेषण, आयु वर्ग की टीमों को कोचिंग आदि शामिल हैं। एआईएफएफ के कोच शिक्षा कार्यक्रम के प्रमुख और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सैवियो मेडिरा ने कहा, ‘‘यह एआईएफएफ और साइ की शानदार पहल है जिससे देश भर के कोच को कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इससे फुटबाल कोचिंग को लेकर उनकी विचार प्रक्रिया तरोताजा हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़