मध्यक्रम की बल्लेबाजी हमारे लिये श्रृंखला का हासिल रही: विलियमसन

Black Caps captain Kane Williamson hails Tom Latham''s form in middle-order

भारत के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक मैच में मिली करीबी हार को पचाना मुश्किल है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टाम लाथम की अगुवाई में मध्यक्रम का प्रदर्शन श्रृंखला में उनकी टीम की उपलब्धि रही।

कानपुर। भारत के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक मैच में मिली करीबी हार को पचाना मुश्किल है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टाम लाथम की अगुवाई में मध्यक्रम का प्रदर्शन श्रृंखला में उनकी टीम की उपलब्धि रही। विलियमसन ने तीसरे मैच में छह रन से मिली हार के बाद कहा,‘‘ श्रृंखला से हमने कई सबक सीखे जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम से खेलते समय होता ही है। हमने मुंबई में पहले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह मैच भी हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का हो सकता था लेकिन यह दिन हमारा नहीं था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘श्रृंखला से हमने बहुत कुछ सीखा। टाम लाथम ने पारी की शुरूआत से मध्यक्रम में आने तक हर भूमिका खूबसूरती से निभाते हुए उम्दा बल्लेबाजी की। हमारे लिये यह अच्छा संकेत था।’’ उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होने के बावजूद वे कुछ हद तक उन्हें दबाव में लाने में कामयाब रहे।’’

निर्णायक मैच में करीबी हार के बारे में विलियमसन ने कहा,‘‘ छह रन से मिली हार काफी निराशाजनक और दुखद है। इसे पचाना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर आकलन करे तो बल्लेबाजी की तारीफ करनी होगी। भारतीय टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होती है।’’ उन्होंने पहले गेंदबाजी के फैसले को भी सही ठहराते हुए कहा,‘‘ निश्चित तौर पर आप यह नहीं चाहते कि विरोधी टीम 337 रन बनाये लेकिन यह अच्छी विकेट थी और आउटफील्ड तेज थी। भारत की उस पारी के बाद जिस तरह हम मैच में लौटे, वह काबिले तारीफ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़