Delhi में भारी बारिश के दौरान जलमग्न सड़क पर करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

Delhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड’ ने कहा कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान के टीन शेड और धातु के खंभों में करंट आया और बाहर पानी होने के कारण व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। डीडीएल ने एक बयान में कहा कि घटना की जिम्मेदारी दुकान के मालिक की है।

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के दौरान जलमग्न सड़क में करंट आने और उसकी चपेट में आने से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड’ (डीडीएल) ने कहा कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान के टीन शेड और धातु के खंभों में करंट आया और बाहर पानी होने के कारण व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। डीडीएल ने एक बयान में कहा कि घटना की जिम्मेदारी दुकान के मालिक की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है और उसके परिवार में पत्नी एवं दो बच्चे हैं। 

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब सात बजे शीश महल एन्क्लेव के पास मुबारकपुर रोड पर हुई। कुमार काम पर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि वह सड़क किनारे कपड़े की दुकान से निकले पानी में प्रवाहित करंट की चेपट में आ गया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कुमार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले में कार्रवाई की मांग की। एक अन्य हादसे में उत्तरी दिल्ली में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मंजू देवी के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, वजीराबाद पुलिस थाने को दुर्घटना की सूचना मिली थी। एक टीम को आउटर रिंग रोड में घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया, शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑटो सड़क पर खड़ा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ये हादसा हो गया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़