बांग्लादेश का क्रिकेट कोच कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

BANGLADESH COACH

बांग्लादेश के एक कोच अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिये मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है। ’’ उन्होंने कहा,‘‘पहले मैं समझ नहीं पाया।मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गयी है।इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी।

ढाका। बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है। रहमान ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह इस घातक वायरस से संक्रमित हो गये हैं और अभी शहर के एक अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिये मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं समझ नहीं पाया। मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गयी है। इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी। मैं चिकित्सक के पास गया और अपना परीक्षण करवाया। ’’

इसे भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग मामले में पाक के पूर्व कप्तान मलिक अब ICC का दरवाजा खटखटाएंगे

रहमान 2002 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाये। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वह अभी बांग्लादेश के ‘डेवलपमेंट कोच’ हैं। वह बांग्लादेश महिला टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़