मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड का निराशाजनक खेल जारी, लीवरपूल ने शीर्ष पर मजबूत की बढ़त

Manchester City
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Dec 27 2024 3:29PM

एर्लिंग हालैंड की विफलता और ब्रूनो फर्नांडिस के रेड कार्ड ने प्रीमियर लीग की दो दिग्गज टीमों मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुश्किलें बढ़ा दी जबकि लीवरपूल को लीसेस्टर के खिलाफ ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। लीवरपूल ने मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद लीसेस्टर पर 3-1 से जीत हासिल की।

मैनचेस्टर । पेनल्टी स्पॉट पर एर्लिंग हालैंड की विफलता और ब्रूनो फर्नांडिस के रेड कार्ड ने प्रीमियर लीग की दो दिग्गज टीमों मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुश्किलें बढ़ा दी जबकि लीवरपूल को लीसेस्टर के खिलाफ  ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। लीवरपूल ने एनफील्ड में कोहरे के बीच खेले गए मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीसेस्टर पर 3-1 से जीत हासिल की। इस जीत से टीम ने सात अंक की बढ़त के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

लीवरपूल के 17 मैचों में 42 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज चेल्सी के नाम 18 मैचों में 35 अंक है। सिटी को एवर्टन के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंक साझा करने पर मजबूर होना पड़ा। मैच के  53वें मिनट में हालैंड की स्पॉट किक का इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने शानदार बचाव किया। चार बार की गत चैंपियन टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले 13 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है।

सिटी की टीम तालिका में सातवें स्थान पर संघर्ष कर रही है तो वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड की स्थिति और बुरी है। वॉल्वरहैम्प्टन से 0-2 की हार के बाद यह टीम तालिका में और भी पिछड़कर 14वें स्थान पर पहुंच गयी है। यूनाइटेड के कप्तान फर्नांडिस को 47वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला। उनके मैदान से बाहर जाने पर टीम को लगभग पूरा दूसरा हाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़