Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स
क्लाउड कंप्यूटिंग में कुशल पेशेवरों की सबसे ज्यादा जरूरत स्टार्टअप से लेकर बड़े व्यवसायों तक को होती है। यह पेशेवरों क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और सेवाओं को डिजाइन करने और अच्छे से प्रबंधित करना आता है।
इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल
शुरूआती स्तर पर यह माइक्रो-लर्निंग कोर्स आपको लार्ज लैंग्वेज मॉडल की छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में बताएगा। इस कोर्स में एलएलएम के उपयोग और इसके प्रदर्शन को अच्छा बनाने के लिए आपको प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। इस कोर्स में ऐसे गूगल टूल्स भी शामिल किए गए हैं। जिनकी मदद से आप खुद का जेनरेटिव एप बना सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Without Degree Jobs: इन 5 हाई-फाई नौकरियों के लिए नहीं होगी किसी डिग्री की जरूरत, मिलेगा बढ़िया सैलरी पैकेज
प्रॉम्प्ट डिजाइन इन वर्टेक्स एआई
प्रॉम्प्ट डिजाइन इन वर्टेक्स एआई कोर्स में जेनरेटिव एआई आउटपुट कंट्रोल करने, प्रॉम्प्ट तैयार करने और वास्तविक दुनिया के मार्केटिंग परिदृश्यों में जेमिनी मॉडल लागू करने के विभिन्न तरीकों के बारे में सिखाया जाता है।
जेन एआई एप विथ जेमिनी और स्ट्रीमलिट
जेन एआई एप विथ जेमिनी और स्ट्रीमलिट आपको पायथन एसडीके, टेक्स्ट जेनरेशन और जेमिनी एपीआई के साथ कार्यात्मक निर्णय लेने और क्लाउड रन के साथ स्ट्रीमलिट एप्लिकेशन बनाने का तरीका सीखाएगा।
इमेज जेनरेशन
पिछले कुछ सालों में अनुसंधान और उद्योग और दोनों ही क्षेत्रों में डिफ्यूजन मॉडल कॉफी लोकप्रिया हो रहा है। इस कोर्स के जरिए आपको डिफ्यूजन मॉडल के सिद्धांतों को वर्टेक्स एआई के साथ जोड़कर सीखने से कौशल निखरेंगे।
मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स
बता दें कि इस 8 घंटे के कोर्स में आपको मशीन लर्निंग के समाधान के बारे में सीखेंगे। वहीं मशीन लर्निंग मॉडल और ट्यून के साथ गूगल क्लाउड के वर्टेक्स एआई प्लेटफॉर्म और विविध प्रशिक्षण सेवाओं का कैसे उपयोग करना है, इस बारे में सीखने का अवसर मिलेगा। यह सभी कोर्स आपके पेशवर कौशल को निखारेगा।
अन्य न्यूज़