Aadesh Shrivastava Birth Anniversary: बॉलीवुड को दिए कई हिट गाने, आखिरी समय में बेहद दर्द से गुजरे थे सिंगर आदेश श्रीवास्तव
बॉलीवुड को तमाम हिट सॉन्ग देने वाले सिंगर आदेश श्रीवास्तव का आज ही के दिन यानी की 4 सितंबर को जन्म हुआ था। आदेश ने अपने कॅरियर में कई हिट गाने कंपोज किए थे। आज भी आदेश अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं।
'सोना सोना', 'शाबा शाबा', 'नीचे फूलों की दुकान', 'क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो', 'मोरा पिया', 'मैं यहां तू वहां' और 'चली चली फिर चली चली' जैसे हिट गाने कंपोज करने वाले सिंगर आदेश श्रीवास्तव ने तमाम हिट गाने दिए। बता दें कि आज ही के दिन यानी की 4 सितंबर को आदेश श्रीवास्तव का जन्म हुआ था। बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने देने वाले सिंगर आदेश की जिंदगी काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही थी। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर सिंगर आदेश श्रीवास्तव के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म
मध्यप्रदेश के जबलपुर में 4 सितंबर 1964 को आदेश श्रीवास्तव का जन्म हुआ था। उन्हें बचपन से ही संगीत से काफी ज्यादा लगाव था। बता दें कि आदेश श्रीवास्तव के पिता रेलवे में सुपरिटेंडेंट और मां एक कॉलेज में लेक्चरर थीं। संगीत में रुचि होने के कारण आदेश ने संगीत सीखना शुरू कर दिया। जब भी स्कूल या कॉलेज में कोई संगीत प्रदर्शन आदि का मौका मिलता तो वह झट से वहां पहुंच जाते थे।
कॅरियर
आदेश श्रीवास्तव ने अपने कॅरियर की शुरूआत आर.डी बर्मन और राजेश रोशन जैसे कंपोजर्स के एसिस्टेंट के तौर पर किया था। उन्होंने अपने कॅरियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों के म्यूजिक कंपोज किए थे। उन्हें साल 1993 में पहला ब्रेक फिल्म 'कन्यादान' से मिला था। आदेश के अलावा इस फिल्म के गानों में लता मंगेशकर और उदित नारायण जैसे सिंगर्स का नाम शामिल है। आदेश ने अपने कॅरियर में कई हिट गाने गाए। जिसमें क्या अदा क्या जलवे, हाथों में आ गया जो कल, शावा-शावा, गुर नाल इश्क मीठा और मोरा पिया जैसे हिट गाने गाए थे।
इसे भी पढ़ें: Mukesh Death Anniversary: अमेरिका के कॉन्सर्ट में मुकेश ने ली थी आखिरी सांस, हिंदी सिनेमा को दिए कई सदाबहार गीत
जानलेवा बीमारी
आदेश की जिंदगी में जहां सब कुछ अच्छा चल रहा था, तो वहीं अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने लगी। साल 2010 में मेडिकल जांच के दौरान सामने आया कि आदेश श्रीवास्तव को ब्लड कैंसर है। जिसके बाद उनका इलाज शुरू हो गया और उन्होंने कुछ समय में इस गंभीर बीमारी को मात दे दी। लेकिन कुछ समय बाद ही उनको दोबारा कैंसर हो गया। दूसरी बार भी आदेश ने इस बीमारी को हराया। लेकिन इस बीमारी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और तीसरी बार फिर से उन्हें कैंसर की बीमारी ने ग्रसित कर दिया।
मौत
तीसरी बार कैंसर का पता चलने के बाद उनको मुंबई के धीरू भाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आखिरी समय में आदेश श्रीवास्तव को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। इलाज के लिए उन्हें अपनी कार तक बेचनी पड़ी। हालांकि 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपना 51वां जन्मदिन मनाने के अगले दिन यानी की 5 सितंबर को आखिरी सांस ली। सिंगर आदेश श्रीवास्तव के निधन के बाद उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था।
अन्य न्यूज़