पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीट हुए रवाना, खेल मंत्री मांडविया ने कहा- 'खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे'

Paris Olympics
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 1 2024 5:10PM

खेल मंत्री ने पेरिस जाने वाले एथलीटों की औपचारिक विदाई और किट का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि ये दल खेलों में भारत के विकास को बनाए रखेगा। हमने 2016 रियो ओलंपिक में 2 पदकों से बढ़कर टोक्यो में 7 पदक हासिल किए। नरीज चोपड़ा के गोल्ड मेडल से भारत अंक तालिका में 67वें स्थान से 48वें स्थान पर पहुंचा था।

आगामी 16 जुलाई से फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है। ये ओलंपिक खेल का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। वहीं रविवार को पेरिस जाने वाले एथलीटों के लिए विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था। इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आगामी टूर्नामेंट में भारतीय दल द्वारा नया मानदंड स्थापित करने की उम्मीद जताई गई। 

वहीं खेल मंत्री ने पेरिस जाने वाले एथलीटों की औपचारिक विदाई और किट का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि ये दल खेलों में भारत के विकास को बनाए रखेगा। हमने 2016 रियो ओलंपिक में 2 पदकों से बढ़कर टोक्यो में 7 पदक हासिल किए। नरीज चोपड़ा के गोल्ड मेडल से भारत अंक तालिका में 67वें स्थान से 48वें स्थान पर पहुंचा था। मुझे  उम्मीद है कि हमारे एथलीट हमें इस बार पदक तालिका में और भी ऊपर ले जाएंगे। 

पीटी उषा और हरदीप सिंह रहे मौजूद

वहीं इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरु ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में खेलों से पहले एथलीटों के समर्थन में सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के बारे में बताया गया। 

IOA प्रमुख उषा ने इस दौरान कहा कि पेरिस में एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ सहायता प्रणाली प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में एक मजबूत टीम है। इसमें खेले चिकित्सा विशेषज्ञ, कल्याण विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक नींद वैज्ञानिक शामिल हैं। 

इसके अलावा इस दौरान भारतीय दल की तीन किट जिसमें औपचारिक पोशाक, खेल पोशाक और यात्रा पोशाक का अनावरण किया गया। मांडविया ने आगे कहा कि ये कार्यक्रम सिर्फ किट और औपचारिक पोशाक के अनावरण के बारे में नहीं है, बल्कि उन अरबो भारतीयों के सपनों और आकाक्षओं का प्रतीक है जो एथलीटों के पीछ एकजुट हैं। 

वहीं इस दल में करीब 120 एथलीट शामिल है, जिनमें भाला फेंक में ओलंपिक गोल्ड मेडलस्टि नीरज चोपड़ा, 16 सदस्यी पुरुष हॉकी टीम और रिकॉर्ड 21 निशानेबाज शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़