'दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?' आतिशी का BJP सरकार पर वार, पूछे चार सवाल

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2025 7:02PM

आतिशी ने भाजपा सरकार से चार सवाल पुछे। उन्होंने कहा कि क्या BJP सरकार दिल्ली की 48 लाख से ज़्यादा महिलाओं को 2500 रुपये देगी? सरकार की कमिटी बने 12 दिन हो गए, अभी तक उस कमिटी ने क्या फैसला लिया?

वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए जानना चाहा कि दिल्ली में महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता कब मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ भाजपा ने चुनाव के दौरान ये वादा किया था। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा सरकार राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 48 लाख महिलाओं को 2,500 रुपये प्रदान करेगी या विभिन्न शर्तें लगाकर लाभ को 1 प्रतिशत से भी कम तक सीमित कर देगी।

इसे भी पढ़ें: 'AAP और BJP किसान विरोधी', पंजाब में किसानों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

आतिशी ने भाजपा सरकार से चार सवाल पुछे। उन्होंने कहा कि क्या BJP सरकार दिल्ली की 48 लाख से ज़्यादा महिलाओं को 2500 रुपये देगी? सरकार की कमिटी बने 12 दिन हो गए, अभी तक उस कमिटी ने क्या फैसला लिया? महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा? दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब से आयेंगे? क्या दिल्ली की बीजेपी की सरकार मोदी जी की गारंटी को जुमला साबित करने जा रही है?

इसे भी पढ़ें: नई मुसीबत में फंसे सत्येंद्र जैन, ACB ने रिश्वत लेने के मामले में दर्ज की एफआईआर

आतिशी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 12 दिन पहले एक समिति बनाई थी, जिसने अभी तक कुछ नहीं किया है। उन्होंने सवाल किया कि इस योजना के लिए पंजीकरण कब शुरू होंगे और लाभार्थी महिलाओं के खातों में पैसे कब आएंगे? भाजपा सरकार ने दिल्ली में गरीब परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति बनाई गई है। यह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़