IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले लगा मनोरंजन का तड़का, श्रेया-दिशा और शाहरुख खान ने बिखेरा जलवा

IPL 2025 का आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स इसका गवाह बना, जहां आईपीएल के 18वें सीजन से पहले ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति का आयोजन हुआ। सीजन के पहले बॉलीवुड के किंग खान और केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। वहीं श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स इसका गवाह बना, जहां आईपीएल के 18वें सीजन से पहले ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति का आयोजन हुआ। सीजन के पहले बॉलीवुड के किंग खान और केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। वहीं श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
सबसे पहले बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। श्रेया ने मेरे ढोलना... गाने से शुरूआत की, उनकी आवाज सुन स्टेडियम में मौजूद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। साथ ही उन्होंने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
15 मिनट की श्रेया की प्रस्तुति में उन्होंने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी परफॉर्मेंस का अंत किया। इसके बाद दिशा पाटने ने अपने डांस से सबको मोहा। इस दौरान उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को बेचेन किया।𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
इसके अलावा दिशा पाटनी के बाद पंजाबी गायक करण औलजला ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा गाया दर्शक झूम उठे। करण के गानों पर दिशा भी थिरकती हुई दिखी।Disa patani performance
— Bhullan Yadav (@bhullanyadav91) March 22, 2025
Wow Disha the queen of Bollywood. Keep shining superstar#IPL #IPLonJioStar pic.twitter.com/mLvQai8tdf
वहीं शाहरुख खान के संबोधन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का अंत हुआ। शाहरुख ने कहा कि, केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया है जो अब पिता बन गए हैं। शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया और उनके साथ किंग खान ने ठुमके भी लगाए।
शाहरुख ने झूमे जो पठान गाने पर विराट कोहली को अपने साथ डांस करवाया। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया।
KING OF BOLLYWOOD 🤝 KING OF CRICKET.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
- Virat Kohli and Shah Rukh Khan dancing on 'Jhoome Jo Pathan'.pic.twitter.com/XsuHbR17k9
अन्य न्यूज़