सांप के काटने पर युवक ने उसे दो बार काटा, हो गई सृप की मौत और बच गया व्यक्ति

snake
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

सांप के काटते ही लोहार ने सांप को पकड़ लिया और सांप को ही दो बार काट लिया। दरअसल स्थानीय लोक कथाओं में कहा गया है कि ऐसा करने से सांप के काटने का असर उलटा हो जाता है। इस मामले में चमत्कारिक रूप से लोहार बच गया। सहकर्मियों ने उसे राजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।

बिहार के नवादा के राजौली में अनोखा मामला सामने आया है। ये ऐसा मामला है जिसके बारे में लोगों ने काफी कम ही सुना होगा। यहां एक व्यक्ति ने सांप को काटा और सांप मर गया। आमतौर पर जहां सांप के काटने से लोगों की मौत होती है वहीं यहां मामला पूरा उल्टा हो गया है। एक व्यक्ति ने सांप को ऐसे काटा की सांप की ही मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक बिहार के नवादा के राजौली में एक रेलवे कर्मचारी ने खुद को एक सांप के साथ जीवन-मरण के संघर्ष में पाया था। इस स्थिति में जो परिणाम सामने आया है वो बेहद हैरान करने वाला है। इस घटना में सांप को अपनी जान गंवानी पड़ी है। राजौली के घने जंगल में रेल की पटरियां बिछाने वाली टीम में शामिल संतोष लोहार (35) को मंगलवार रात खाना खाने के बाद सोने के लिए लेटते समय सांप ने डस लिया। 

सांप के काटते ही लोहार ने सांप को पकड़ लिया और सांप को ही दो बार काट लिया। दरअसल स्थानीय लोक कथाओं में कहा गया है कि ऐसा करने से सांप के काटने का असर उलटा हो जाता है। इस मामले में चमत्कारिक रूप से लोहार बच गया। सहकर्मियों ने उसे राजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. सतीश चंद्र सिन्हा ने उसका तुरंत इलाज किया। डॉ. सिन्हा ने पुष्टि की कि लोहार ने उपचार का अच्छा जवाब दिया और अगली सुबह उसे छुट्टी दे दी गई।

इस घटना ने सांप के काटने के बारे में क्षेत्र में प्रचलित लोककथा को रेखांकित किया, जिसमें एक विश्वास प्रणाली को दर्शाया गया है, जिसके अनुसार सांप को काटने से जहर का घातक प्रभाव सांप में ही स्थानांतरित हो जाता है। लोहार की त्वरित सोच और इस विश्वास पर अड़े रहने से शायद उनकी जान बच गई, जिससे मानव-वन्यजीव मुठभेड़ों के क्षेत्र में एक अनोखा लेकिन उल्लेखनीय मोड़ आया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़