WhatsApp पर आया नया अपडेट! क्या है Meta AI? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Meta AI
Pixabay

व्हाट्सएप पर मेटा AI का एक नया अपडेट आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेजिंग ऐप बंद किए बिना सर्चिंग और सवाल आदि को पूछे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल करने का तरीका।

मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम Meta AI का ऐलान किया था और कहा था कि जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि यह फीचर  Meta AI आम यूजर्स के लिए आ चुका है

क्या है Meta AI

अगर आपके WhatsApp पर मेटा एआई का आइकन दिख नहीं रहा है, तो आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट भी कर सकते हैं। बता दें कि यह बहुत जल्द ही सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा। इसका मुकाबला OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini से होगा। मेटा  AI की मदद से ऐप को बंद किए बिना  AI असिस्टेंट किया जा सकता है। इसके साथ ही यूजर्स अपनी जरुरत के मुताबिक, सर्चिंग और जरुरी सवाल आदि पूछ सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स प्लानिंग आदि कर सकते हैं।

किस तरह से इस्तेमाल करें

दरअसल, Meta AI इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। इसको आप किसी भी चैट यानी पर्सनल या ग्रुप चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं। बस यूजर्स को अपनी चैट में @Meta AI लिखना होगा, उसके बाद वे अपना सवाल या फिर सर्चिंग आदि कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को सर्चिंग के लिए व्हाट्सएप को बंद नहीं करना होगा।

क्या कर सकता है Meta AI

जानकारी के मुताबिक  Meta AI एक  वर्चुअल असिस्टेंट है, जो आपके सभी सवालों के जवाब देता है। यह आपके सारे कंफ्यूजन दूर करेगा, ट्रिप की प्लानिंग कर सकता है, आपको सजेशन दे सकता है औरआपके कोड्स भी लिख सकता है। गौरतलब है कि मेटा एआई जवाब सिर्फ अंग्रेजी में देता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़