अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाने में गलत क्या है : सिद्धरमैया

Siddaramaiah
ANI

सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यकों के लिए वार्षिक बजट को 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने के अपने बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसमें गलत क्या है?’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को आश्चर्य व्यक्त करते हुए सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के लिए राज्य का बजट आवंटन बढ़ाने में क्या गलत है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि एक मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषण में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार मुसलमानों सहित राज्य के सभी समुदायों की रक्षा करेगी।

सिद्धरमैया ने अल्पसंख्यकों के लिए वार्षिक बजट को 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने के अपने बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसमें गलत क्या है?’’

उन्होंने मीडिया के एक वर्ग पर उन्हें गलत तरीके से उद्धृत करने का आरोप लगाया कि उनकी सरकार केवल मुसलमानों की रक्षा करेगी। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ मैंने उस कार्यक्रम में बस इतना कहा था कि राज्य में मुस्लिमों सहित सभी समुदायों को सुरक्षा दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़