पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश सीमा के निकट 1.28 करोड़ रुपये का सोना जब्त

Gold
प्रतिरूप फोटो
ANI

गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की 145 बटालियन ने ट्रक चालक के केबिन से यह बरामदगी की है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के चालक अब्दुल जौहर मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उत्तरी 24 परगना का निवासी है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के निकट सोमवार को 1.28 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पेत्रपोल जांच चौकी पर एक खाली ट्रक से पांच सोने की छड़ें और 16 बिस्कुट जब्त किए गए, जिनका वजन लगभग दो किलोग्राम है।

उन्होंने बताया कि यह जब्ती तब की गई है जब वाहन भारत में प्रवेश कर रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की 145 बटालियन ने ट्रक चालक के केबिन से यह बरामदगी की है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के चालक अब्दुल जौहर मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उत्तरी 24 परगना का निवासी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़